Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से गुवाहाटी के लिए नई फ्लाइट शुरू, जल्‍दी ही अगरतला के लिए भी मिलेगी सर्विस

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 10:22 AM (IST)

    Patna Airport News पटना एयरपोर्ट से एक और नई विमानन कंपनी ने सेवा शुरू कर दी है। फ्लाई बिग एयरलाइंस ने पटना से गुवाहाटी के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू कर दी है। जल्‍दी ही यह कंपनी अगरतला के लिए भी सेवा देगी।

    Hero Image
    पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए विमान सेवा शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार से उत्‍तर पूर्व के राज्‍यों का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी के लिए एक और फ्लाइट शुरू हो गई है। देश के सबसे नई विमानन कंपनी फ्लाई बिग की ओर से पटना- गुवाहाटी-पटना के लिए नई विमान सेवा की शुरुआत रविवार से की गई। इस मौके पर एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी की ओर से गुवाहाटी से आने वाले यात्रियों का स्वागत वाटर सैल्यूट से किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुवाहाटी के लिए हर दिन सुबह 8.40 बजे फ्लाइट 

    फ्लाई बिग की यह विमान प्रतिदिन सुबह 8.20 बजे गुवाहाटी से पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा और यहां से 8.40 बजे वापस गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगी। यह विमान प्रतिदिन उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट निदेशक बीसीएच नेगी ने कहा कि शीघ्र ही पटना से गुवाहाटी के रुपसी एवं त्रिपुरा के अगरतल्ला एयरपोर्ट के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जा सकती है। यह विमान सेवा इसी की कड़ी है। उन्होंने कहा कि अब पटना से गुवाहाटी के लिए तीन सीधी विमान सेवा हो जाएगी। पहले से इंडिगो एवं स्पाइस जेट की ओर से गुवाहाटी से पटना के लिए सीधी विमान सेवा की सुविधा यात्रियों को दी जा रही है।

    • शीघ्र ही पटना से अगरतल्ला  के लिए शुरू होगी विमान सेवा
    • फ्लाई बिग विमान कंपनी ने शुरू की पटना से गुवाहाटी की नई फ्लाइट
    • पहले दिन वाटर सैल्यूट से किया गया यात्रियों का स्वागत 

    पटना से उत्‍तर भारत की कनेक्‍ट‍िविटी बढ़ी 

    एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि इस विमान सेवा के शुरू होने से पूर्वोत्तर क्षेत्र के शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इस मौके पर संयुक्त महाप्रबंधक गणपति दास, उप महाप्रबंधक संतोष कुमार के साथ ही एयरपोर्ट अथारिटी व विमानन कंपनियों के कई प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बिहार के लोग बड़ी संख्‍या में रोजगार और अन्‍य गतिविधियों के लिए असम व अन्‍य पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में जाते रहते हैं। ढेेर सारे बिहारी परिवार तो पूर्वोत्‍तर में ही बस गए हैं।