Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया बिजली कनेक्शन लेने जा रहे? अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही उपलब्ध कराएगी कंपनी; बिहार इस मामले में सबसे आगे

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 04:39 PM (IST)

    Patna News अब पटना में स्मार्ट मीटरिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। अगर आप नया कनेक्शन लेते हैं तो बिजली कंपनी स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही उपलब्ध कराएगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर अब किसी तरह की परेशानी नहीं है। पटना में 23.5 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित है लेकिन अब तक 16.17 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लग पाए हैं।

    Hero Image
    नया बिजली कनेक्शन लेने जा रहे? अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही उपलब्ध कराएगी कंपनी

    राज्य ब्यूरो, पटना : बिजली कंपनी ने अब शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में यूनिवर्सल स्मार्ट मीटरिंग की व्यवस्था को शुरू की है। अब कोई भी नए कनेक्शन पर बिजली कंपनी स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही उपलब्ध कराएगी।

    नई कंपनियों को बिजली कंपनी ने अपने से जोड़ा

    बिजली कंपनी से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर अब किसी तरह की दिक्कत नहीं है। आधा दर्जन नयी कंपनियों की सेवा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड तथा नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को उपलब्ध हो गयी हैं। सभी का टारगेट भी तय है। इस वजह से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में अब तक 16.17 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे

    बिहार में सबसे अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं। फिर भी लक्ष्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस संबंध में बताया गया कि पटना में 23.5 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है पर अब तक 16.17 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लग पाए हैं। बीच मीटर कम होने को लेकर समस्या थी पर यह समस्या अब खत्म हो गयी है।

    न्यूट्रल की समस्या से राजधानी के कुछ इलाके में है परेशानी

    लाइन में न्यूट्रल की समस्या से राजधानी के खगौल व दानापुर इलाके में स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाने में लाइन के न्यूट्रल की समस्या है। इसे दुरुस्त किया गया है। यहां भी अब जिन जगहों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगा है, वहां इसे लगाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें - 

    बिहार पुलिस का नियमों के विरुद्ध रवैया, किशोरों के साथ वर्दी में तस्वीर... न्यायालय में हथकड़ी जैसे किए काम

    हंसता-खेलता परिवार उजड़ा, बहू और पोती की अर्थी देख ससुर ने त्यागे प्राण; बच्ची का अभी ही हुआ था जन्म