Patna: पटना से गोवा जाना अब हुआ आसान, हफ्ते में तीन दिन डायरेक्ट मिलेगी फ्लाइट; दुर्गापुर के लिए भी सेवा शुरू
Patna Goa Flight इंडिगो एयरलाइंस ने पटना से गोवा और दुर्गापुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस को डीजीसीए से ...और पढ़ें

संवाददाता, पटना। पटना से अब गोवा ( Patna Goa Flight) जाना आसान हो जाएगा। राजधानी के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना से अब गोवा के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, राजधानी से दुर्गापुर के लिए भी सीधी फ्लाइट मिलेगी।
देश की प्रमुख निजी विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से इन दोनों प्रमुख शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस को डीजीसीए से अनुमति और स्लॉट मिल चुका है। इंडिगो की ओर से पटना से नॉर्थ गोवा के लिए 6ई 6931 व 6ई 6932 विमान सेवा 22 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, उड़ान संख्या 6ई 6931 गोवा से पटना के लिए सोमवार, शुक्रवार और रविवार उपलब्ध रहेगी। यह न्यू गोवा से 14.10 बजे उड़ान भरेगी और 16.45 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
पटना एयरपोर्ट से यह 6ई 6932 बनकर इन्हीं तीन दिनों में 17.20 बजे गोवा के लिए उड़ान भरेगी और 19.55 बजे गोवा पहुंचेगी।
इसी तरह यही विमान बुधवार को न्यू गोवा से सुबह 9.35 बजे उड़ान भरकर 12.20 बजे पटना पहुंचेगी और वापसी में 16.30 बजे पटना से उड़ान भरकर 9.35 बजे गोवा पहुंचेगी। यह विमान सेवा बुधवार 24 मई से शुरू होगी।
इस दिन दुर्गापुर के लिए विमान सेवा
दूसरी ओर, पटना से दुर्गापुर के लिए इंडिगो की विमान सेवा 6ई 305 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 14.15 बजे उड़ान भरकर 15.30 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी। उसी दिन दुर्गापुर से 16 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगी और 17.25 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।