Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: नाटक कार्यक्रम में मोबाइल से वीडियो बनाने पर फायरिंग, गोली लगने से दो घायल

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 11:18 AM (IST)

    पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर फायरिंग हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

    Hero Image

     नाटक के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने पर फायरिंग। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के कोंदी गांव में मंगलवार रात एक नाटक कार्यक्रम के दौरान वीडियो बनाने से रोकने पर विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी।

    इस घटना में दो लोग घायल हो गए। फायरिंग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

    घायलों को गाड़ी से बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल लाया जा रहा था, तब बदमाशों ने पथराव कर दिया, जिससे वाहन के शीशे टूट गए। घायल नंदन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है, जहां उसे पीठ में गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नालंदा जिले के अमित कुमार का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है, जिसे गोली का छीटा लगा है। अमित कोंदी अपने बुआ के यहाँ छठ के अवसर पर आया था।

    घटना के संदर्भ में बताया गया कि गांव में नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। नंदन पैसे खुला कराने के लिए पास की दुकान पर गया था। इसी दौरान कुछ युवक वहां आए और महिलाओं तथा पुरुषों की लाइन में खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

    नंदन ने इसका विरोध किया, जिसके बाद अचानक कई राउंड फायरिंग की गई। इससे दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग के दौरान एक गोली नंदन के पीठ में लग गई।

    अमित भी दुकान से मौके पर पहुंच गया और देखा कि झगड़ा हो रहा है और फायरिंग की जा रही है। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक गोली का एक छीटा उसे भी लग गया और वह घायल हो गया।

    इस मामले में थानाध्यक्ष नवनीत राय ने बताया कि दो दिनों के नाटक के लिए लाइसेंस जारी किया गया था, जिसे गांव के कलाकारों ने प्रस्तुत किया। महिलाएं कार्यक्रम में बैठी हुई थीं, तभी कुछ लोग हंगामा करने लगे।

    जब इसका विरोध किया गया, तब आरोपियों ने फायरिंग की। मामले में तीन बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।