Bihar: भ्रष्ट इंजीनियर विनोद ने किसको पहुंचाया लाभ, कहां से आ रही थी काली कमाई? EOU खंगाल रही कुंडली
पटना में लाखों के नोट जलाने वाले भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) कुंडली खंगाल रही है। उनके पदस्थापन स्थलों बैंक खातों और पैन कार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। इंजीनियर से जुड़े लोगों और संभावित लाभार्थियों की तलाश जारी है। ईओयू ग्रामीण कार्य विभाग से भी सहयोग मांगेगी। इंजीनियर की पत्नी से भी पूछताछ हो सकती है फिलहाल इंजीनियर न्यायिक हिरासत में है।
राज्य ब्यूरो, पटना। लाखों के नोट जलाने वाले भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भ्रष्ट इंजीनियर के अब तक पदस्थापित स्थलों के साथ उनके बैंक खाते, पैन कार्ड आदि के डिटेल्स भी निकाल रही है। इंजीनियर से जुड़े लोगों और संभावित लाभुकों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
यह पता लगाया जा रहा है कि सरकारी पद पर रहकर इंजीनियर ने ऐसा कौन सा काम किया कि उसके पास इतनी बड़ी रकम पहुंची। उसकी काली कमाई का स्रोत क्या था?
इसको लेकर ईओयू जल्द ही ग्रामीण कार्य विभाग को भी पत्र लिखकर सहयोग मांग सकती है। इसमें बतौर अधीक्षण अभियंता उनके द्वारा निबटाए गए कार्यों आदि का ब्योरा भी तलब किया जा सकता है।
ईओयू मुख्यालय में सोमवार को वरीय अधिकारियों के स्तर पर इस कांड की विस्तृत समीक्षा की गई। सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच के लिए बनीं दो टीमें अब भी इंजीनियर के कार्यस्थल सीतामढ़ी और पैतृक नगरी समस्तीपुर में ही कैंप कर जानकारी जुटा रही हैं।
इंजीनियर से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर दोनों जगहों पर उनसे जुड़े लोगों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इस टीम के एक-दो दिन में वापस लौटने की संभावना है।
ईओयू ने मांगी पांच दिनों की रिमांड, पत्नी से भी होगी पूछताछ:
भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। ईओयू ने इंजीनियर से पूछताछ करने के लिए की पांच दिनों की रिमांड कोर्ट से मांगी है। इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है।
दूसरी ओर, इंजीनियर की पत्नी बबली राय को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। नोट जलाने से लेकर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में ईओयू इंजीनियर की पत्नी को भी जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।
मालूम हो कि छापेमारी की भनक पर इंजीनियर के आवास में रातभर नोट जलाए गए थे। शुक्रवार की सुबह जब ईओयू की टीम पहुंची तो जले नोटों से टॉयलेट और पाइपलाइन जाम थी। आवास से अधजले नोटों के साथ 52 लाख नकद, 26 लाख के गहनों के साथ चल-अचल संपत्ति के कई दस्तावेज मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।