Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना मेट्रो और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर में मंदिरों का पेच, DM ने दिया ये निर्देश

    पटना में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने मेट्रो और एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में मंदिरों से आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएमसी मेट्रो स्टेशन के पास राधा-कृष्ण मंदिर और बिहटा चौक के पास स्थित मंदिर को तुरंत हटाने को कहा। अधिकारियों को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने और अन्य परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

    By Pawan Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    पटना मेट्रो और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर में मंदिरों का पेच

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में चल रही 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बुधवार को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप के साथ बैठक की। इसमें मेट्रो रेल परियोजना व दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर जैसी बड़ी परियोजनाओं की निर्माण गति धीमी करने में बीच में आने वाले मंदिरों को बाधक पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने पीएमसी मेट्रो रेल स्टेशन के पास बने राधा-कृष्ण मंदिर और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर में बिहटा चौक के पास स्थित मंदिर का जगह चिह्नित कर तुरंत दूसरी जगह स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

    अन्य परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कैंप मोड में रैयतों का मुआवजा भुगतान, मार्ग रेखन में आ रही मंदिर व अन्य संरचनाओं के स्थानांतरण, आवश्यकता अनुसार त्वरित गति से भू-अर्जन के साथ विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर तेजी से कार्य पूरा कराने व निर्माण एजेंसियों से कार्यों में सभी निर्धारित मानकों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया।

    मौजा-खेमनीचक मेट्रो स्टेशन के लिए भूमि जल्द:

    डीएम ने बैरिया बस स्टैंड से मलाही पकड़ी तक शुरू होने वाले मेट्रो रेल के पहले चरण की समीक्षा की। इसमें आने वाले मौजा-खेमनीचक मेट्रो स्टेशन के लिए अर्जित 4.15 डिसमिल भूमि की प्रारंभिक अधिसूचना जारी हाेने की सूचना दी गई।

    भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि एक अक्टूबर को 60 दिन की दावा-आपत्ति अवधि पूरी होते ही अधिसूचना की घोषणा कर दी जाएगी। इसके अलावा इस परियोजना में कोई समस्या नहीं होने की बात कही गई। इसी प्रकार पीएमसी मेट्रो रेल स्टेशन के पास स्थित राधा कृष्ण मंदिर को स्थानांतरित नहीं होने की सूचना पर डीएम ने तुरंत इसे करने का निर्देश दिया।

    दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर में तीन मंदिर:

    दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के रास्ते में बिहटा चौक, मौजा गोढ़ना व मौजा पतसा में विशंभरपुर के पास का मंदिर बाधा बन हुआ है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द जगह चिह्नित कर इसे स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। रामनगर कच्ची दरगाह एनएच119डी के दूसरे चरण के लिए अर्जनाधीन भूमि का स्वामितत्व प्रमाणपत्र व राजस्व रसीद अद्यतन कर जल्द रैयतों को प्रमाणपत्र निर्गत करने का निर्देश दिया।

    पटना-आरा-सासाराम सड़क परियोजना में नौबतपुर के सात ग्राम व बिहटा के 14 ग्राम आ रहे हैं। 5 से 27 अगस्त तक इन गांवों में शिविरों का आयोजन किया जना था। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित नौबतपुर सीओ से स्पष्टीकरण कर एक दिन वेतन रोकने का आदेश डीएम ने दिया। इसके अलावा कन्हौली बस स्टैंड के लिए जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी करने को कहा गया।

    प्रगति यात्रा संबंधी योजनाओं में तेजी के आदेश:

    डीएम ने जिले में आवागमन को सुगम बनाने वाली प्रगति यात्रा संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पुनपुन नदी में लक्ष्मण झूला की तर्ज बन रहे पुल, समदा गांव में पुल, सोहगी मोड कंडाप में पथ निर्माण, मोरहर नदी पर पुल, परसा संपतचक पथ के एलाइनमेंट व धोवा नदी पर पुल निर्माण आदि के कार्य में तेजी जाने के निर्देश दिए।