Patna Crime: पटना में दो विदेशी रायफल समेत 300 से ज्यादा कारतूस बरामद, घर में छिपाकर रखे गए थे हथियार
Patna Crime News पटना के बिहटा थाना इलाके में कई संगीन मामलों में आरोपित के घर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। अपराधी तो भाग निकले लेकिन घर की तलाशी में दो विदेशी तीन देसी रायफल और 300 से ज्यादा जिंदा कारतूस बराम किया गया है।

संवाद सूत्र, बिहटा(पटना)। राजधानी के बिहटा थाना पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को दो विदेशी, तीन देसी रायफल और तीन सौ से ज्यादा कारतूस जब्त किया है। मंगलवार को पुलिस कई संगीन मामलों में आरोपित के घर छापेमारी करने गई थी।
दो विदेशी रायफल देखकर चौंकी पुलिस
बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो दिन पूर्व भूमि विवाद में हरेंद्र कुमार वर्मा नामक युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दानापुर एएसपी अभिनव धीमन के नेतृत्व में मौदही गांव निवासी सह आरोपी अजित कुमार की गिरफ्तारी को लेकर घर पर छापेमारी की। हालांकि कांड का मुख्य आरोपी मुकेश सिंह एवं अजित कुमार पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। लेकिन घर की तलाशी के दौरान तीन सौ ज्यादा जिंदा कारतूस ,दो विदेशी, तीन देसी राइफल और करीब दो लाख नगदी बरामद हुई। विदेशी रायफल देखकर पुलिस भी चौंक गई।
बालू के अवैध खनन को लेकर होता था हथियार का इस्तेमाल
इस मामले को लेकर दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि दो दिन पूर्व सिकंदरपुर गांव में हरेंद्र वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को गुप्त सूचना मिली कि गोलीकांड के आरोपित के गांव में एक घर के अंदर भारी संख्या में रायफल और कारतूस छिपाया गया है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने सिकंदरपुर गांव निवासी मुकेश सिंह और मौदही गांव निवासी अजीत कुमार के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में तीन सौ से ज्यादा जिंदा कारतूस, तीन आटोमैटिक रायफल मिला जिसमे एक एयर राइफल बरामद किया गया। अन्य सभी दो रायफल विदेशी हैं। इसके साथी बैग में रखे करीब दो लाख से ज्यादा नगद रुपये भी बरामद किए गए। एएसपी ने बताया कि आरोपी इन हथियारों का इस्तेमाल बालू के अवैध खनन में भी करते थे। मुकेश सिंह के उपर बिहटा सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं।
भूमि विवाद को लेकर हुई थी हत्या
बताते चले कि दो दिन पूर्व सिकंदरपुर गांव में देर रात जमीन के विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग हुई थी।जिसमें हरेंद्र कुमार वर्मा की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में खोखा बरामद किया घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए विशेष टीम की तैनाती की गई है। इसके अलावा नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।