Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना कॉलेज ने जारी की दूसरी मेधा सूची

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 03:03 AM (IST)

    पटना । पटना कॉलेज ने गुरुवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरी मेधा सूची जार

    पटना कॉलेज ने जारी की दूसरी मेधा सूची

    पटना । पटना कॉलेज ने गुरुवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरी मेधा सूची जारी कर दी। इसके तहत 20 से 22 जुलाई तक काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के वक्त एसएलसी अथवा सीएलसी, इंटर अथवा 12वीं के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र की मूल और छाया प्रति, जाति प्रमाणपत्र की मूल और छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी है। विभिन्न श्रेणियों के लिए कटऑफ इस प्रकार हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------

    श्रेणी - कटऑफ - काउंसिलिंग तिथि

    जनरल 49-47 20 जुलाई

    बीसी टू 46-44 21 जुलाई

    बीसी वन 21-38 21 जुलाई

    एससी 35-19 22 जुलाई

    एसटी 38-29 22 जुलाई

    बीसीडब्ल्यू 45-40 22 जुलाई

    --------