Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak के आदेश के बाद भी पटना कलेक्‍टर ने स्‍कूलों में रखी छुट्टी, अब इस अधि‍कारी ने वि‍द्यालय खुले रखने के दिए आदेश

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 08:26 PM (IST)

    Patna School News राज्य में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारियों द्वारा तमाम विद्यालयों को बंद किया जाना शिक्षा विभाग को नागवार गुजर रहा है। स्थिति कुछ यूं है कि बीते तीन दिनों में शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को खोलने के लिए दो आदेश जारी किया। दूसरा आदेश पटना जिले के स्कूलों को खोलने के लिए दिया गया है।

    Hero Image
    KK Pathak के आदेश के बाद भी पटना कलेक्‍टर ने स्‍कूलों में रखी छुट्टी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारियों द्वारा तमाम विद्यालयों को बंद किया जाना शिक्षा विभाग को नागवार गुजर रहा है। स्थिति कुछ यूं है कि बीते तीन दिनों में शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को खोलने के लिए दो आदेश जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरा आदेश पटना जिले के स्कूलों को खोलने के लिए दिया गया है। दरअसल, 20 जनवरी को अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया गया था कि किसी भी स्कूल को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेने की आवश्यकता है।

    वहीं, पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह द्वारा उस आदेश को दरकिनार कर बच्चों के हित में शिक्षा विभाग से बिना अनुमति लिये ही सभी स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया नया आदेश

    सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर पटना के स्कूलों को खोलने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है।

    निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि पटना जिलाधिकारी ने स्कूलों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है, जबकि विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 20 जनवरी को पत्र जारी कर कहा था कि किसी भी स्कूल को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेने की आवश्यकता है।

    वहीं, पटना जिलाधिकारी द्वारा बिना अनुमति लिये ही स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। इसको लेकर विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने डीईओ को पत्र लिखा है।

    उन्होंने कहा है कि विभागीय पत्र में दिये निर्देश का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में आप अपने जिले के सभी स्कूलों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चत करें। पटना जिलाधिकारी के स्कूलों को बंद रखने के निर्णय पर नाराजगी जताते हुए विभाग ने इसके विपरित आदेश जारी किया है।

    यह भी पढ़ें -

    Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए...' चुनाव से ठीक पहले क्यों बदले Prashant Kishor के सुर?

    Bihar Politics: प्राण-प्रतिष्ठा के बीच नीतीश कुमार को लगा एक और झटका, अब इस बड़े नेता ने भी छोड़ दिया JDU का साथ; ये है कारण