Patna Crime: पटना सिटी में घर के बाहर मां-बेटी की गोली मारकर हत्या, पति की हालत गंभीर
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर पर गोलीबारी की जिसमें सेवानिवृत्त नर्स और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफाबाद कालोनी के जटाही मंदिर के समीप सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे बाइक से आए तीन अपराधियों ने घर के बाहर सीढ़ी पर बैठे पति-पत्नी व बेटी को गोली मार दी। गोली लगने से एनएमसीएच से सेवानिवृत नर्स 61 वर्षीय महालक्ष्मी व 22 वर्षीया पुत्री संधाली की मौत हो गई। वहीं 55 वर्षीय लकवाग्रस्त पति धनंजय मेहता की स्थिति गंभीर है। उन्हें तीन गोलियां लगी हैं। उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच खोखा, एक बड़ा चाकू और एक खंती बरामद किया। एफएसएल की टीम ने जांच के लिए साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। घटनास्थल पर एसएसपी अवकाश कुमार, एसपी पूर्वी के रामदास भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं है।
घायल का बयान लेने की कोशिश की जा रही है। घर के बाहर लगे क्लोज सर्किट कैमरा में दिखा है कि एक बाइक पर हेलमेट पहने तीन अपराधियों ने हत्या की है। बाइक नंबर से अपराधियों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
पांच वर्ष पहले नर्स ने कराई थी प्राथमिकी
वर्ष 2020 की पांच जुलाई को एनएमसीएच की तत्कालीन नर्स महालक्ष्मी ने घर पर ईंट-पत्थर फेंकने और धमकी देने का केस किया था। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना में तत्काल कुछ स्पष्ट नहीं हैं।
पुलिस पुराने विवादों को खंगालने के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है। आसपास के लोगों से पूछे जाने पर जानकारी मिली कि महालक्ष्मी देवी का कुछ लोगों से झगड़ा था। इधर, एनएमसीएच के कर्मचारियों ने बताया कि महालक्ष्मी तीन वर्षों से किसी घटना से डरी-सहमी रहती थीं।
तीस वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह
घायल धनंजय के पिता शिवलाल मेहता ने एनएमसीएच में बताया कि वह भद्रघाट स्थित निजी अस्पताल में कंपाउंडर था। वहीं पर लगभग 30 वर्ष पहले महालक्ष्मी से प्रेम विवाह किया था। उन्हें एकमात्र पुत्री संधाली थी। वह पुणे में किसी एयरलाइंस कंपनी में नौकरी करती थी। चार दिन पहले घर आई थी। पांच माह पहले ही एनएमसीएच से नर्स बहू महालक्ष्मी सेवानिवृत्त हुई थी। पिता ने बताया कि पुत्र का किसी से विवाद नहीं था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।