Patna Double Murder: हेलमेट पहना; पिस्टल सटाई और धांय..., पटना में मां-बेटी के मर्डर की वजह आई सामने
पटना सिटी में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि लकवाग्रस्त पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है। आशंका है कि हमलावरों में कोई परिचित शामिल था। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बिहार की राजधानी पटना में बाइक से आए अपराधियों का इरादा मां-बेटी को किसी हाल में खत्म करना था, इसी कारण दोनों के सिर में सटाकर गोली मारी गई, ताकि बचने की कोई संभावना नहीं रह जाए।
वहीं, लकवाग्रस्त पिता के हाथ व पैर को निशाना बनाकर तीन गोलियां मारीं, जो घायल स्थिति में एनएमसीएच में भर्ती हैं।
आशंका यह भी जताई जा रही है कि तीनों हमलावरों में कोई पहचान का था, इसलिए तीनों ने हेलमेट पहन रखा था। बहरहाल, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का हुलिया और उनकी बाइक का मॉडल व नंबर कैद हो गया है। शीघ्र ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। मर्डर के पीछे पुरानी रंजिश को भी एक वजह के तौर पर देखा जा रहा है।
सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया कि आलमगंज क्षेत्र में नहर से सटे अरफाबाद कॉलोनी में दंपती व पुत्री को चार मंजिला घर के बाहर गोली मारने की सूचना मिली थी।
वह आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के साथ घटनास्थल पहुंचे। जांच में पता चला कि सुबह लगभग नौ बजे पति-पत्नी व बेटी घर के बाहर सीढ़ी पर बैठी थी। इसी दौरान एक ही बाइक से तीन अपराधी पहुंचे।
अपराधियों ने पहले मां-बेटी के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारी, फिर लकवाग्रस्त पिता को ताबड़तोड़ तीन गोली मारी। गोली लगने से मां-बेटी वहीं गिर गई।
'पत्नी-बेटी को बचा लीजिए डॉक्टर साहेब'
एनएमसीएच में अपराधियों की गोलियों से घायल धनंजय बार-बार कह रहे थे कि डॉक्टर साहब पत्नी और पुत्री को बचा लीजिए। यह कहकर वे बेहोश हो जा रहे थे। साथ आए लोग उन्हें संभालने को झूठी तसल्ली दे रहे थे कि मां-बेटी का उपचार जारी है।
पांच वर्ष पहले नर्स ने कराई थी प्राथमिकी
आलमगंज थाना क्षेत्र की अरफाबाद कॉलोनी में तीन अपराधियों ने पति-पत्नी व बेटी को गोली मार दी। वर्ष 2020 की पांच जुलाई को एनएमसीएच की तत्कालीन नर्स महालक्ष्मी ने घर पर ईंट-पत्थर फेंकने और धमकी देने का केस किया था।
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना में तत्काल कुछ स्पष्ट नहीं है। हालांकि, इस वारदात को इसी पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
जांच आगे बढ़ने के साथ कई और बातें भी साफ होंगी। बहरहाल, यह साफ है कि हमलावर मां-बेटी को खत्म करने के इरादे से ही आए थे।
पुलिस मामले की जांच के क्रम में छापामारी में जुटी हुई है। बता दें कि इस वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें हेलमेट पहने अपराधियों को घटनास्थल पर खड़े हुए देखा जा सकता है।
एसएसपी बोले- तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
दोपहर लगभग एक बजे घटनास्थल पहुंचे एसएसपी अवकाश कुमार ने निरीक्षण के बाद बताया कि अरफाबाद में दंपती व पुत्री को गोली मारने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उन तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
एनएमसीएच में मां-बेटी को मृत घोषित किया गया। घायल पति के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।