Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के इन इलाकों का होगा कायाकल्प, सड़क-नाली समेत कई योजनाएं धरातल पर होंगी लागू

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:54 PM (IST)

    मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार सरकार शहरों के विकास के लिए काम कर रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीसीसी आरसीसी पाइपलाइन और अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। अब इस योजना को 2025-26 तक बढ़ाने की तैयारी है जिससे 261 नगर निकायों को लाभ होगा। पटना के विभिन्न अंचलों और अन्य नगर परिषदों के लिए योजनाओं का चयन किया गया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के विस्तार की तैयारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। शहरों के सर्वांगीण और तीव्र विकास के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है। फिलहाल वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं।

    इसके तहत पीसीसी, आरसीसी, पाइपलाइन, नाला, हाईमास्ट लाइट, वेंडिंग जोन, गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण, पार्क निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं। अब योजना को 2025-26 के लिए विस्तारित करने की तैयारी है। 2025-26 में जिला स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका लाभ राज्य के कुल 261 नगर निकायों को मिलेगा। सभी नगर निकायों के लिए जरूरत के हिसाब से अलग-अलग योजनाएं हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं का चयन कर लिया गया है। तकनीकी स्वीकृति के लिए मुख्यालय को प्राक्कलन भेजा गया है। राजधानी के कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के लिए 112 योजनाओं का चयन किया गया है।

    बांकीपुर अंचल के लिए 43 योजनाएं हैं। पाटलिपुत्र अंचल के लिए 127 तथा नूतन राजधानी अंचल के लिए 98 योजनाओं का चयन किया गया है। बाढ़ नगर परिषद के लिए नौ, मोकामा नगर परिषद के लिए 11 तथा बख्तियारपुर नगर परिषद के लिए एक योजना का चयन किया गया है।