Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: बॉडी वॉर्न कैमरों से कटेगा ई-चालान, होगी लाइव मॉनिटरिंग; 7000 से ज्यादा कैमरे खरीदे

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:30 PM (IST)

    पटना समेत बिहार के सभी शहरों में ट्रैफिक पुलिस अब बॉडी वॉर्न कैमरों से ई-चालान काटेगी। सात हजार से अधिक कैमरे खरीदे गए हैं। ड्यूटी के दौरान कैमरे चालू रखना अनिवार्य होगा जिसका लाइव फुटेज मॉनिटर किया जाएगा। ऐसा चालान व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए किया जा रहा है। कैमरा बंद मिलने पर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    बॉडी वॉर्न कैमरों से कटेगा ई-चालान, होगी लाइव मॉनिटरिंग

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों के प्रमुख शहरों में अब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी में लगे बॉडी वॉर्न कैमरों से भी ई-चालान काटा जा सकेगा। इसके लिए बॉडी वॉर्न कैमराें को लाइसेंस प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम से जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सिस्टम से जुड़ते ही इन बॉडी वॉर्न कैमरों से कैद होने वाली वीडियो या तस्वीर से भी ई-चालान निर्गत किया जा सकेगा। इसके साथ ही इन बॉडी वॉर्न कैमरों से ट्रैफिक कार्य की लाइव मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी।

    पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में सात हजार से अधिक बॉडी वॉर्न कैमराें की खरीद की गई है, जिसे सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे गश्ती में तैनात करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को भी यह बॉडी वॉर्न कैमरा दिया जा रहा है। सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इन कैमरों को ड्यूटी के दौरान लगातार चालू रखना अनिवार्य है।

    इन कैमरों के लाइव फुटेज की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड भी बनाए जा रहे हैं, जहां से पदाधिकारी आनलाइन नजर रख सकेंगे। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरे देने का उद्देश्य चालान व्यवस्था में पारदर्शिता लाना भी है। अगर कोई व्यक्ति संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर किसी तरह का आरोप लगाता है, तो उस ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बॉडी वॉर्न कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली जाएगी।

    अगर इस दौरान बॉडी वॉर्न कैमरा बंद मिला तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दोषी मानकर कार्रवाई की जाएगी। ई-चालान व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने पहले ही सभी ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों को एचएचडी (हैंड हेल्ड डिवाइस) दिया है, जिससे चालान काटने की सुविधा दी गई है।

    किसी भी सूरत में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मोबाइल से तस्वीर लेकर चालान काटने की अनुमति नहीं है। इसके लिए 2000 से अधिक एचएचडी सभी ट्रैफिक थानों को पहले ही दिया जा चुका है।