Shravani Mela: यहां मिलेंगी श्रावणी मेले से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट, पर्यटन विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर
बिहार पर्यटन विभाग ने श्रावणी मेला के लिए टोल-फ्री नंबर 18003097677 जारी किया है। यह नंबर श्रद्धालुओं को सुल्तानगंज-देवघर मार्ग पर बिहार सीमा तक और पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मुजफ्फरपुर तक यात्रा में सुविधाएँ और जानकारी देगा। सुल्तानगंज से दुम्मा तक 12 अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र स्थापित हैं जहाँ मुफ्त मेला गाइड मिलेंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। पर्यटन विभाग ने श्रावणी मेला के लिए विशेष टॉल फ्री नंबर 18003097677 जारी किया है। इस टॉल फ्री नंबर पर श्रावणी मेला से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जा रही है।
इसके माध्यम से श्रद्धालु मेला अवधि के दौरान सुल्तानगंज-देवघर मार्ग पर बिहार सीमा तक और पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मुजफ्फरपुर तक के रास्ते में पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा सुल्तानगंज से दुम्मा तक कुल 12 अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्रों में सभी आवश्यक जानकारी दी जा रही है। सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सुल्तानगंज, सुल्तानगंज टेंट सिटी, ढंडी बेलारी, कुमारसार, ढोरी, सुईया, अबरखा, कटोरिया, इनारावरण, दुम्मा और बासुकीनाथ पथ पर अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर्यटन विभाग द्वारा मेला गाइड भी निःशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।