Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: थार से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश, गाड़ी मालिक का बेटा गिरफ्तार

    By Prashant Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 03:32 PM (IST)

    पटना में थार से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने वाहन मालिक के बेटे साहिल देव को गिरफ्तार किया है। घटना 24 जून को हुई जब ट्रैफिक चेकिंग के दौरान थार चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी की पहचान हुई और पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी राहुल अभी भी फरार है।

    Hero Image
    पुलिस ने वाहन मालिक के बेटे साहिल देव को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। थार से पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने वाहन मालिक के पुत्र साहिल देव को गिरफ्तार कर लिया। वह सुल्तानगंज थाना अंतर्गत महेंद्रू के प्लास्टिक गली का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी थार भी जब्त कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, घटना के वक्त वाहन चला रहा राहुल अभी भी फरार है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से रजिस्ट्रेशन नंबर निकाला गया, जिससे वाहन मालिक की पहचान कर ली गई और एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। जल्द ही दूसरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    दरअसल, 24 जून की दोपहर 12:55 बजे एयरपोर्ट ट्रैफिक ओपी अध्यक्ष अंशु महिला कांस्टेबल और एक होमगार्ड के सहयोग से चितकोहरा गोलंबर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एयरपोर्ट की ओर से आ रही थार को रुकने का इशारा किया गया। थार के शीशे पर काली फिल्म लगी थी।

    वहीं, चालक और उसके बगल की सीट पर बैठे युवक ने भी सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। इस आरोप में चालान काटने के लिए उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचलते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की।

    हालांकि, पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और चालक गाड़ी को गर्दनीबाग की ओर भगा ले गया। पुलिस दो दिनों तक गाड़ी का लोकेशन ट्रेस करती रही। बताया जाता है कि घटना से तीन दिन पहले ही थार खरीदी गई थी। फरार राहुल के पिता फार्मा कंपनी में काम करते हैं।