Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: पटना, धनबाद और मुंबई रूट की 5 जोड़ी ट्रेनों को मिला नया स्टॉपेज, रेलवे ने जारी की सूचना

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    नवरात्र मेले के अवसर पर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की है। सभी ट्रेनें पांच मिनट रुकेंगी जिससे यात्रियों को मां शारदा के दर्शन करने में आसानी होगी। मुजफ्फरपुर-वलसाड धनबाद-कोल्हापुर और बांद्रा टर्मिनस-पटना सहित कई ट्रेनों का समय बदला गया है। रेलवे ने यात्रियों से सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    नवरात्र मेले के लिए मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

    जागरण संवाददाता, पटना। नवरात्र मेले के अवसर पर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की है। यह कदम मेले के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर उठाया गया है। सभी ट्रेनें मैहर स्टेशन पर पांच मिनट रुकेंगी, जिससे यात्रियों को मां शारदा के दर्शन के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस 22 से 29 सितम्बर तक, सुबह 11:40 बजे पहुंचकर 11:45 बजे प्रस्थान करेगी। वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 सितम्बर से चार अक्टूबर तक, दोपहर 3:05 बजे पहुंचकर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी।

    धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस 22 सितम्बर से छह अक्टूबर तक, रात 10:25 बजे पहुंचकर 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 26 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक, शाम 5:20 बजे पहुंचकर 5:25 बजे प्रस्थान करेगी।

    लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 22 से 29 सितम्बर तक, सुबह 10:40 बजे पहुंचकर 10:45 बजे प्रस्थान करेगी। रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 27 सितम्बर से चार अक्टूबर तक, सुबह 11:20 बजे पहुंचकर 11:30 बजे प्रस्थान करेगी।

    पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सुबह 10:40 बजे पहुंचकर 10:45 बजे प्रस्थान करेगी। पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस 27 सितम्बर से चार अक्टूबर तक, शाम 5:15 बजे पहुंचकर 5:20 बजे प्रस्थान करेगी।

    बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 22 से 29 सितम्बर तक दोपहर 3:05 बजे पहुंचकर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी। पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 24 सितम्बर से एक अक्टूबर तक सुबह 8:15 बजे पहुंचकर 8:20 बजे प्रस्थान करेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

    दानापुर मंडल में स्वच्छता अभियान के तहत साइक्लोथॉन और वॉकथन का आयोजन

    स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दानापुर मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान की थीम “स्वच्छता उत्सव” है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक सामुदायिक उत्सव के रूप में मनाना है।

    इसी क्रम में शुक्रवार को दानापुर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर वॉकथन आयोजित किए गए। साथ ही, रेलवे स्कूल दानापुर में छात्रों के बीच साइक्लोथॉन और वॉकथन का आयोजन हुआ। इन गतिविधियों में छात्रों, शिक्षकों और रेलवे कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

    कार्यक्रम में वरीय मंडल यांत्रिक अधिकारी, मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक, स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

    रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस तरह के आयोजन न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि इसे एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में भी स्थापित करते हैं। अभियान का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है और इसे मिलकर ही सफल बनाया जा सकता है। त्योहारी माहौल में आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों और आमजन के लिए प्रेरणा का स्रोत बना, जिसमें स्वच्छता को उत्सव के रूप में मनाने का संदेश प्रमुख रहा।