Indian Railways: रेलवे ने दी खुशखबरी, पटना-दरभंगा और मुजफ्फरपुर रूट की स्पेशल ट्रेनों पर आया बड़ा अपडेट
पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। एर्नाकुलम-पटना मैसूर-दरभंगा हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर और वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें अब विस्तारित अवधि तक चलेंगी। यह फैसला यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए किया गया है जिससे उन्हें सुविधा हो।

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों के सुगम और आरामदायक आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने इसकी जानकारी दी।
एरणाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन एरणाकुलम से 29 अगस्त से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बख्तियारपुर, झाझा, आसनसोल और भुवनेश्वर के रास्ते चलेगी। पटना-एरणाकुलम स्पेशल गाड़ी पटना से यह ट्रेन एक सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी।
मैसूर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन मैसूर से दो सितंबर से 23 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना और डीडीयू के रास्ते चलेगी। दरभंगा-मैसूर स्पेशल दरभंगा से छह सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी।
हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन हुब्बल्लि से एक सितंबर से 22 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पाटलिपुत्र, दानापुर और डीडीयू के रास्ते चलेगी। मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल मुजफ्फरपुर से यह ट्रेन चार सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी।
वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन वास्को द गामा से आठ सितंबर से 22 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 11 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।