Indian Railways: पटना-दिल्ली रूट की ट्रेनों को लेकर आया जरूरी अपडेट, यात्रा करने से पहले पढ़ लें खबर
पटना से दिल्ली रूट पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि रेलवे ने बढ़ा दी है। दानापुर गया मुजफ्फरपुर सहरसा धनबाद और राजगीर से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन अब आगे तक जारी रहेगा। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी अब 2 और 4 अगस्त को दानापुर से खुलेगी। यह फैसला यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, धनबाद और राजगीर से दिल्ली/आनंद विहार, जम्मूतवी, चंडीगढ़, हरिद्वार और उधमपुर के लिए चल रही विशेष ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
गया-दिल्ली स्पेशल अब शुक्रवार से 15 अगस्त तक रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी, जबकि दिल्ली-गया स्पेशल दो अगस्त से 16 अगस्त तक सोमवार को छोड़कर चलेगी। गया-आनंद विहार स्पेशल क्रमशः तीन और चार अगस्त को चलेगी।
इसी तरह, दानापुर-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, राजगीर-हरिद्वार और राजगीर-उधमपुर स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई गई है।
धनबाद से जम्मूतवी और चंडीगढ़ के लिए ट्रेनें भी सप्ताह में दो दिन चलेंगी। सहरसा-आनंद विहार स्पेशल सप्ताह में एक दिन और पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार स्पेशल सप्ताह में चार दिन चलेगी। ये ट्रेनें सहरसा और पूर्णिया कोर्ट से आनंद विहार के बीच सुगम यात्रा सुनिश्चित करेंगी।
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार
श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर और भागलपुर के बीच चल रही गाड़ी संख्या 03233/03234 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
विस्तारित अवधि के तहत गाड़ी संख्या 03234 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल अब दो और चार अगस्त को दानापुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान कर रात 22:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 03233 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल तीन और पांच अगस्त को भागलपुर से रात 01:00 बजे खुलकर सुबह 07:50 बजे दानापुर पहुंचेगी।
यह विस्तार श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगा, जिससे श्रद्धालु आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा की योजना समय पर बनाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।