Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandan Mishra murder Case का मुख्य आरोपी कई सवालों से घिरा, अपराधी बादशाह ने पूछताछ में क्या-क्या कहा?

    By Ashish Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:01 AM (IST)

    पटना के राजा बाजार स्थित पारस एचएमआरआई अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड पर लिया है। उससे हत्या के कारणों सुपारी की रकम और अन्य शामिल लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान उजागर होने के बाद उसने हुलिया बदल लिया था।

    Hero Image
    चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ रजा को पुलिस ने 72 घंटे की रिमांड पर लिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजा बाजार स्थित पारस एचएमआरआई अस्पताल में सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उसे मंगलवार दोपहर करीब एक बजे बेउर जेल से लेकर गई। उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। हत्या की वजह क्या है? सुपारी की रकम कितनी दी गई थी? अब तक सामने आए नामों के अलावा इसमें और कितने लोग शामिल हैं? किसने क्या भूमिका निभाई? जेल में शेरू से उसकी दोस्ती कैसे हुई? घटना में हथियारों का इस्तेमाल किसने किया और उन्हें कहां छिपाया गया था?

    पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए ऐसे कई सवालों की सूची तैयार की है। एसटीएफ की टीम भी उससे पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है।

    पहचान छिपाने के लिए बदला था हुलिया

    चंदन की गोली मारकर हत्या के कुछ देर बाद ही सीसीटीवी फुटेज सामने आया। अस्पताल में चंदन मिश्रा के प्राइवेट वार्ड में घुसकर पाँचों शूटरों ने अपनी कमर से पिस्तौलें निकालीं, यह साफ़ दिखाई दे रहा था। तौसीफ़ रज़ा सबसे आगे दिख रहा था और उसका चेहरा साफ़ दिखाई दे रहा था।

    फुटेज में उसके लंबे बाल और दाढ़ी साफ़ दिखाई दे रही थी। लेकिन, जब उसे कोलकाता से गिरफ़्तार करके पटना लाया गया, तो उसका हुलिया बदल गया था। अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने अपने बाल छोटे करवा लिए थे और दाढ़ी भी हटा ली थी।

    तीन अन्य आरोपी जेल में 

    बिहार एसटीएफ ने मुख्य आरोपी तौसीफ़ रज़ा उर्फ़ बादशाह, उसके साथी चचेरे भाई निशु खान, हर्ष और भीम को कोलकाता से गिरफ़्तार कर सोमवार सुबह करीब 11:00 बजे चार निजी वाहनों से पटना पहुँचाया। सभी की मेडिकल जाँच की गई। सभी को शाम चार बजे सिविल कोर्ट में पेश किया गया।

    पुलिस ने आरोपी तौसीफ़ से पूछताछ के लिए रिमांड की अर्ज़ी दी थी, जबकि तीन अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।