Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Murder: खगौल रोड में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, इलाके में डर का माहौल

    By Ashish Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 07 Jul 2025 08:23 AM (IST)

    दानापुर खगौल मुख्य मार्ग पर डीएवी पब्लिक स्कूल के पास अपराधियों ने स्कूटी सवार निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। अजीत लेखानगर से मुस्तफापुर स्थित घर लौट रहे थे तभी उन पर हमला हुआ।

    Hero Image
    अपराधियों ने स्कूटी सवार निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, दानापुर (खगौल)। खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप दानापुर खगौल मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात अपराधियों ने स्कूटी सवार निजी स्कूल संचालक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

    घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह, दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज व खगौल थानेदार राज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान खगौल के मुस्तफापुर निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार (45) के रूप में हुई। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। मुस्तफापुर निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार का लेखानगर में अपार्टमेंट व मार्केट है। साथ ही आरएन सिन्हा नाम से निजी स्कूल भी है।

    बता दें कि अजीत लेखानगर में ही रहता था। वह पिछले पांच-छह माह से मुस्तफापुर स्थित मकान में रह रहा था। वह रविवार की रात लेखानगर से अपनी स्कूटी से मुस्तफापुर स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उनके सिर में गोली लगी, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।

    मृतक के भाई सुधीर कुमार ने बताया कि अजीत ने रात नौ बजे फोन कर कहा कि बाबूजी को खाना खिला दीजिएगा। कुछ देर बाद हम लोगों को घटना की जानकारी मिली। अजीत और रीता सिन्हा वर्षों से पति-पत्नी की तरह लेखानगर स्थित अपार्टमेंट में रह रहे थे। शादी की बात हमें नहीं पता। उनके दो बच्चे भी हैं। उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी।

    मृतक के बड़े भाई सुजीत कुमार ने बताया कि अजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना से कुछ देर पहले उसने मुझसे इंश्योरेंस के संबंध में बात भी की थी। कुछ देर बाद उसके फोन से फिर कॉल आया। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे थे कि यह स्कूटी अजीत की है। काफी हो-हल्ला मच गया। हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि अजीत का शव पड़ा हुआ था।