Bihar News: सड़क और नाला निर्माण के लिए 56 करोड़ की योजनाओं को मिली मंजूरी, इन छह जिलों की बदलेगी सूरत
पथ निर्माण विभाग ने 56 करोड़ रुपये की लागत से छह जिलों में सड़क और नाला निर्माण की बारह योजनाओं को मंजूरी दी है जिनमें से पांच पटना जिले में हैं। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसमें नई सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण शामिल है। जलजमाव से बचने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण विभाग ने छह जिलों में सड़क व नाला निर्माण की एक दर्जन योजनाओं को मंजूरी दी है। इनका निर्माण 56 करोड़ रुपये की लागत से होगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिन एक दर्जन योजनाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें पांच पटना जिले की हैं।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सड़कों को चिह्नित कर उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस क्रम में न सिर्फ नई सड़कों का निर्माण बल्कि सड़कों के चौड़ीकरण, नाला निर्माण व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शामिल किया गया है।
बरसात के दिनों में क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जा रही हैं। जिन जिलों में योजनाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें पटना की पांच, वैशाली की दो, मोतिहारी की दो, गोपालगंज की एक, सहरसा की एक व मुजफ्फरपुर की एक शामिल हैं। \B \B
इन योजनाओं को मिली मंजूरी
पटना के दानापुर-खगौल रोड में हाईटेक हॉस्पिटल से बालाजी नगर तक सड़क का सुदृढ़ीकरण, लालबाबू मार्केट से सीडीए कॉलोनी होते हुए राजीवनगर नाला तक तथा बाबा चौक से टेक्स्ट बुक कॉलोनी होते हुए आदर्श कॉलोनी मोड़ तक सड़क का सुदृढ़ीकरण, अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी सेक्टर ए, बी, सी, डी एवं ई की सड़क की सतह का जीर्णोद्धार, पटना नगर निगम वार्ड संख्या 34 अंतर्गत पूरब दिशा में पंच शिव मंदिर से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण तथा खगौल-दीघा नहर रोड से बुद्ध कैंसर सेंटर तक संपर्क पथ का चौड़ीकरण।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।