Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: राधाकांत, बबीता और धर्मदेव की राजद में एंट्री, बिहार में भाजपा को लगा झटका

    Updated: Fri, 30 May 2025 06:06 PM (IST)

    पटना में राधाकांत गुप्ता बबीता देवी दास और धर्मदेव राम ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की। रणविजय साहू ने उन्हें सदस्यता दिलाई और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। राजद नेता इन नए सदस्यों को भाजपा का नेता बता रहे हैं। सभी का गमछा और लालू प्रसाद की जीवनी देकर स्वागत किया गया। समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    Hero Image
    राधाकांत, बबीता और धर्मदेव की राजद में एंट्री

    राज्य ब्यूरो, पटना। राधाकांत गुप्ता, बबीता देवी दास और धर्मदेव राम ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने उन्हें सदस्यता दिलाई।

    इसी के साथ साहू ने संविधान और आरक्षण की रक्षा का संकल्प जताया और सामाजिक वैमनस्यता व विद्वेष के विरुद्ध एकजुटता का आह्वान किया। बबीता और राधाकांत क्रमश: राजापाकड़ और शिवहर से विधानसभा का चुनाव लड़कर हार चुके हैं। राजद नेता उन्हें भाजपा का नेता बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि गमछा और लालू प्रसाद के जीवन पर आधारित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर उन सभी को राजद की सदस्तया दिलाई गई।

    फारूक शेख, विनोद जायसवाल, डॉ. उर्मिला ठाकुर, अरविंद कुमार सहनी, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, प्रदीप मेहता व गणेश कुमार यादव आदि मिलन समारोह में उपस्थित रहे।

    वीआईपी ने पीएम मोदी से पूछे पांच सवाल, मांगा जवाब

    दूसरी ओर बिहार में राजद की सहयोगी पार्टी वीआईपी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इस यात्रा के बीच विकासशील इंसान पार्टी ने उनसे पांच सवाल करते हुए उनके जवाब मांगे हैं।

    वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पीएम से पूछा है कि हमारी पार्टी ने 2020 के चुनाव में पूरे बिहार के मल्लाहों का वोट आपके गठबंधन को दिलाया, जिसकी बदौलत आपका गठबंधन बिहार की सत्ता तक आने में कामयाब रहा, लेकिन बदले में आपने क्या किया?

    आपने तो अपने ही सहयोगी के तीन विधायकों को छीन लिया। हमारी पार्टी को विधायक विहीन बना दिया। बिहार की जनता जानना चाहती है कि जब आप अपने सहयोगी के नहीं हो सकते तो किसके भरोसेमंद होंगे?

    बिहार के निषाद चुनाव में आपको झोली भर-भर के वोट देते हैं। बदले में आपने मल्लाहों को क्या दिया है? जवाब दीजिए कि बिहार में निषादों को आरक्षण अब तक क्यों नहीं मिला, जबकि यह उनकी पुरानी मांग है।

    इसके अलावा, वीआईपी ने बिहार के नौजवानों को रोजगार कब मिलेगा, बिहार में अपराध कब खत्म होगा और बिहार में फैक्ट्रियां कब लगेंगी इसका जवाब भी मांगा है।

    comedy show banner
    comedy show banner