Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीयू और धनबाद मंडल के स्टेशनों पर ट्रेनों को मिला 2 मिनट का नया स्टॉपेज, 10 सितंबर से नियम लागू

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:38 AM (IST)

    पूर्व मध्य रेलवे ने दशहरा दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए डीडीयू और धनबाद मंडल के स्टेशनों पर कई ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव करने का फैसला किया है। यह बदलाव 10 सितंबर 2025 से लागू होगा। विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों को अंकोरहा चंदौली मझवार और डेहरी आन सोन जैसे स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा।

    Hero Image
    डीडीयू व धनबाद मंडल के स्टेशनों पर ट्रेनों का नया ठहराव, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

    जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू मंडल और धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह कदम आगामी त्योहारों जैसे दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बदलाव 10 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगे, जिससे स्थानीय यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी। रेलवे के इस निर्णय से हजारों यात्रियों को लाभ होगा, खासकर छोटे स्टेशनों पर रहने वाले लोगों को। इससे न केवल यात्रा समय कम होगा, बल्कि त्योहारों के दौरान विशेष ट्रेनों के साथ सामान्य ट्रेनों की उपयोगिता भी बढ़ेगी।

    पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ये ठहराव स्थायी रूप से लागू किए जा सकते हैं, यदि मांग बनी रहती है। यह कदम रेलवे की यात्री-केंद्रित नीति का हिस्सा है, जो बुनियादी ढांचे के विस्तार के साथ-साथ स्थानीय सुविधाओं पर जोर देता है। धनबाद और डीडीयू मंडलों में बढ़ते यातायात को देखते हुए ऐसे और निर्णय अपेक्षित हैं।

    डीडीयू मंडल में ठहराव की सुविधा से ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को विशेष लाभ मिलेगा। उदाहरण के लिए, गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 10 सितंबर से अंकोरहा स्टेशन पर 03:13/03:15 बजे रुकेगी।

    इसी तरह, 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 23:47/23:49 बजे अंकोरहा पर ठहराव लेगी। महाबोधि एक्सप्रेस (12397 गया-नई दिल्ली) चंदौली मझवार पर 16:28/16:30 बजे और 12398 नई दिल्ली-गया पर 23:43/23:45 बजे रुकेगी। पलामू एक्सप्रेस (13347 बरकाकाना-पटना) अंकोरहा पर 00:36/00:38 बजे और 13348 पटना-बरकाकाना पर 01:36/01:38 बजे ठहराव प्राप्त करेगी।

    गोड्डा एक्सप्रेस (12350 नई दिल्ली-गोड्डा) डेहरी आन सोन पर 12:16/12:18 बजे रुकेगी, जबकि 12349 गोड्डा-नई दिल्ली 16 सितंबर से 00:14/00:16 बजे वहां रुकेगी। रांची-बनारस एक्सप्रेस (18611) बड़की सलैया पर 04:56/04:58 बजे और अंकोरहा पर 05:08/05:10 बजे ठहराव लेगी।

    वापसी में 18612 बनारस-रांची अंकोरहा पर 18:40/18:42 बजे और बड़की सलैया पर 18:47/18:49 बजे रुकेगी। विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस (18523) 11 सितंबर से अंकोरहा पर 05:08/05:10 बजे और 18524 बनारस-विशाखापट्टनम पर 18:40/18:42 बजे ठहराव होगा।

    धनबाद मंडल में भी समान सुविधा दी गई है। पलामू एक्सप्रेस (13347 बरकाकाना-पटना) 10 सितंबर से छीपादोहर पर 21:23/21:25 बजे रुकेगी। 13348 पटना-बरकाकाना पर 04:45/04:47 बजे ठहराव लेगी। भागलपुर-रांची एक्सप्रेस (13304) फुलवार टांड पर 05:00/05:02 बजे रुकेगी।

    संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (18009) 12 सितंबर से बरवाडीह पर 22:27/22:29 बजे और 18010 अजमेर-संतरागाछी 16 सितंबर से 03:16/03:18 बजे वहां रुकेगी। सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309) 11 सितंबर से राय स्टेशन पर 21:28/21:30 बजे और 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर पर 04:22/04:24 बजे ठहराव प्राप्त करेगी।