Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का नंबर बदला, 3AC का 1 और 3E क्लास के 2 नए कोच भी लगेंगे

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:53 PM (IST)

    पूर्व मध्य रेलवे ने प्रयागराज-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। 14 जुलाई से तीन अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे जिससे कोचों की कुल संख्या 18 से बढ़कर 21 हो जाएगी। 1 सितंबर से ट्रेन नए नंबर 14112/14111 के साथ चलेगी। यह कदम यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

    Hero Image
    रेलवे ने प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का नंबर बदला

    जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने और नए नंबर के साथ परिचालन की घोषणा की है।

    14 जुलाई से इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित (3ए) श्रेणी का 1 कोच और तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी (3ए) श्रेणी के 2 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

    इन तीन कोचों के संयोजन के बाद ट्रेन में कोचों की कुल संख्या 18 से बढ़कर 21 हो जाएगी। इससे यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध होंगी और यात्रा और भी सुविधाजनक होगी।

    नए नंबर से परिचालन

    1 सितंबर से गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस का परिचालन नए नंबर 14112/14111 के साथ किया जाएगा।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल यात्रियों की सुविधा और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अतिरिक्त कोच जोड़े जाने से यात्रियों को अधिक स्थान और बेहतर सुविधा मिलेगी।

    महिला कोच में यात्रा पर करने वाले 1176 लोगों पर कार्रवाई

    दूसरी ओर, रेलवे से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आई है। पूर्व मध्य रेल ने ट्रेनों के समय पालन और महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन "समय पालन" और आपरेशन "महिला सुरक्षा" के तहत 15 जून से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया, जिसमें बिना उचित कारण चेन पुलिंग करने वाले 612 लोगों और महिला कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 1176 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया।

    पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि चेन पुलिंग और महिला कोच में अनाधिकृत यात्रा जैसे कृत्यों को रोकने के लिए नियमित अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिले।

    comedy show banner
    comedy show banner