बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ाई करने वालों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा कैंपस प्लेसमेंट
बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्रों के लिए प्लेसमेंट अभियान शुरू किया गया है। राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की घोषणा की है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2025 में पास होने वाले छात्रों के लिए डिप्लोमा इंजीनियर प्रशिक्षुओं की भर्ती करेगी जिसके लिए 121 छात्रों का चयन हुआ है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में छात्रों के प्लेसमेंट की न सिर्फ जानकारी दी जाएगी, बल्कि तकनीकी शिक्षा पूरी करने वाले छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्लेसमेंट अभियान भी चलाया जाएगा।
इसी के मद्देनजर शनिवार को राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की जानकारी दी।
पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का मतलब है कि एक ही स्थान पर कई संस्थानों के छात्रों के लिए रोजगार कार्यक्रम आयोजित कर रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी। ताकि, विभिन्न संस्थानों के छात्रों को एक साथ आकर नौकरी के लिए आवेदन करने और साक्षात्कार देने का अवसर मिल सके।
राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ओडिशा) मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखाओं में वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए डिप्लोमा इंजीनियर प्रशिक्षुओं के पद के लिए पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करेगा।
इस अभियान के लिए कंपनी द्वारा कुल 121 विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए मेल के माध्यम से चयनित किया गया है, जिसकी सूची राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्राचार्यों को दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।