Patna News: जिन बुजुर्गों की बीच में बंद हो गई थी वृद्धावस्था पेंशन, अब वे इसके जरिए पा सकते पैसे
बिहार में जिन बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन तकनीकी कारणों से बंद हो गई है उनके लिए खुशखबरी है। समाज कल्याण विभाग ऐसे तीन लाख बुजुर्गों के लिए प्रखंड स्तर पर शिविर लगाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। पेंशन की राशि 400 से 1100 होने के बाद आवेदनों में तेजी आई है। शिविरों में सत्यापन और स्पेलिंग संबंधी दिक्कतों का समाधान किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। उन बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है जिनकी वृद्धावस्था पेंशन तकनीकी कारणों से बीच में ही बंद हो गई है। समाज कल्याण विभाग अब ऐसे बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन शुरू करने के लिए शिविर लगाएगा।
करीब तीन लाख बुजुर्ग
समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, करीब तीन लाख ऐसे बुजुर्ग हैं जिनकी वृद्धावस्था पेंशन बीच में ही बंद हो गई है। उन्हें इस समस्या का समाधान समझ नहीं आ रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद, समाज कल्याण विभाग ऐसे बुजुर्गों की समस्या के समाधान के लिए प्रखंड स्तर पर शिविर लगाएगा। इन बुजुर्गों की समस्या यह है कि इनमें से कई ऐसे हैं जिनका अंगूठा घिस गया है या आंख की पुतली में समस्या है। ऐसे में उनके सत्यापन में दिक्कत आ रही है।
इसी तरह, बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं जिनमें संबंधित बुजुर्ग के नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ी के कारण पेंशन डीबीटी नहीं हो पा रही है। आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग बैंक खाते में नाम की स्पेलिंग से अलग है। अब विशेष शिविर लगाकर ऐसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
वृद्धावस्था पेंशन की राशि 1100 होने के बाद आवेदनों की संख्या में वृद्धि
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि 400 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह की, तो पेंशन के लिए आवेदनों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या हाल ही तक 50 लाख थी। पेंशन की राशि बढ़ने के बाद, इस संख्या में 63,557 की वृद्धि हुई है।
अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 35,62,501
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 6,35,553
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 1,10,744
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 8,74,433
- बिहार विकलांगता पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 9,72,057
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।