Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बेगूसराय का कुख्यात डब्लू यादव, हम नेता के मर्डर का था आरोप

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:47 PM (IST)

    बिहार पुलिस का इनामी अपराधी डब्लू यादव यूपी में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उस पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे जिनमें हत्या अपहरण और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह सिंभावली में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। मुठभेड़ में पुलिस ने हथियार और नकदी बरामद की है।

    Hero Image
    यूपी के हापुड में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बेगूसराय का कुख्यात डब्लू यादव

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस का 50 हजार का इनामी अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव उत्तरप्रदेश के हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। डब्लू यादव बेगूसराय के ज्ञानटोला थाना स्थित साहेबपुर कमाल का रहने वाला था। उस पर साहेबपुर कमाल, मुफस्सिल (मुंगेर) और बलिया समेत विभिन्न थानों में दो दर्जन से भी अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, अपहरण, रंगदारी, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराध शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार डब्लू यादव बिहार एसटीएफ, उत्तर प्रदेश एसटीएफ, बेगूसराय जिला पुलिस बल और यूपी पुलिस के संयुक्त अभियान में कुख्यात को मारा गया। डब्लू की गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ की विशेष टीम यूपी, दिल्ली एवं हरियाणा जैसे राज्यों में कई स्थानों पर लगातार छापामारी कर रही थी।

    इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली थी कि उक्त अपराधी सिंभावली थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर डब्लू की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के सिंभावली थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ, बेगूसराय पुलिस, सिंभावली थाना की पुलिस तथा यूपी एसटीएफ के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

    जब पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो डब्लू और अन्य अपराधियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में डब्लू यादव को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी जबकि उसके साथ रहा एक अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल हो गया।

    इस पुलिस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ का एक जवान एवं बेगूसराय पुलिस का एक जवान घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है।

    मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने पुलिस ने एक 9 एमएम कारबाईन, एक 7.65 एमएम की पिस्टल, एक देशी कट्रटा, 9 एमएम के 13 कारतूस, नौ 7.65 एमएम के कारतूस, नौ .32 बोर के कारतूस, .315 एम.एम. का कारतूस, दो कार्बाइन मैगजीन, दो 7.65 एमएम का मैगजीन, 9 एम.एम. कार्बाइन के चार खोखा, 7.65 एम.एम. के छह खोखा, .315 एमएम का एक खोखा, एक चोरी की बाईक और 2100 रुपये की नकदी बरामद की गई है।

    हम के प्रखंड अध्यक्ष की अपहरण कर की थी हत्या:

    डब्लू यादव गैंग के सदस्यों पर ही मई माह में बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत संदलपुर निवासी हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप लगा था। इस मामले में साहेबपुर कमाल थाना में कांड सं0 149/25, दर्ज है।

    इसी तरह ज्ञानटोला, थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगूसराय के महेन्द्र यादव की भी गोली मारकर हत्या करने का वह आरोपित था। साहेबपुर कमाल थानान्तर्गत चिमनी भट्ठा के मालिक रूपेश कुमार से हथियार के बल पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी।