Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के विद्यालयों में कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी, 5353 कर्मचारियों की हुई नियुक्ति

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:09 AM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर चयनित 5353 विद्यालय लिपिक और परिचारी को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने कर्मचारियों से कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने का आग्रह किया। सरकार ने शिक्षकों की भांति लिपिकों और परिचारियों को भी अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया है जिससे उनके वेतन और सेवा शर्तों में सुधार हुआ है।

    Hero Image
    अनुकंपा के आधार पर चयनित 5353 विद्यालय लिपिक और परिचारी की नियुक्ति हुई। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर 4835 विद्यालय लिपिक एवं 518 विद्यालय परिचारी के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

    मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित प्रेस कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त 5353 कर्मचारियों से कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करेंगे।

    यह है प्रावधान

    वर्ष 2006 से शिक्षा विभाग के अंतर्गत मृतक शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों को नियोजन इकाई के माध्यम से शिक्षक के पद पर अनुकंपा के आधार पर नियोजन का प्रावधान किया गया था। मृतक शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों को शिक्षक के पद हेतु अर्ह न होने के कारण वर्ष 2020 में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के निर्धारित वेतन पर नियोजन इकाई के माध्यम से वर्ष 2024 तक अनुकंपा के आधार पर नियोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में राज्य सरकार ने शिक्षकों की भांति विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पदों पर भी अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान किया है। अनुकंपा के आधार पर नियुक्त विद्यालय लिपिक और विद्यालय परिचारी के वेतन और सेवा शर्तों में सुधार हुआ है। आज पूरे राज्य में 4835 विद्यालय लिपिक और 518 विद्यालय परिचारी, यानी कुल 5353 आश्रितों की नियुक्ति की गई है।

    ये रहे उपस्थित

    इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और कुमार रवि उपस्थित थे।