Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए MCC ने जारी किया काउंसलिंग कार्यक्रम, जानें तारीख

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:55 AM (IST)

    मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय एम्स और अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी किया है। नीट यूजी 2025 के आधार पर एमबीबीएस सहित स्नातक पाठ्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटे से नामांकन होगा। पहली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 से 28 जुलाई तक है और सीट आवंटन 29-30 जुलाई को होगा। दूसरे दौर की काउंसलिंग अगस्त में होगी।

    Hero Image
    केंद्रीय विश्वविद्यालय, एम्स और अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय, एम्स, जिपमर, डीम्ड विश्वविद्यालय, ईएसआईसी, मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी पुणे और केंद्रीय नर्सिंग संस्थान में दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है।

    नीट यूजी 2025 रैंक के आधार पर उक्त कॉलेजों में एमबीएसएस समेत मेडिकल के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की 15 प्रतिशत सीटों पर ऑल इंडिया कोटा के तहत नामांकन होगा। पहली काउंसलिंग की सीट सत्यापन प्रक्रिया 18 और 19 जुलाई तक और रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। 22 से 28 जुलाई के बीच छात्रों को मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों का विकल्प भरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को निर्धारित शुल्क भी देना होगा। 28 को च्वाइस लॉकिंग, 29 और 30 जुलाई को सीट आवंटन और 31 को चयनित छात्रों को सीट आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। 1 से 6 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में दस्तावेजों और फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। एमसीसी 7 और 8 अगस्त को ज्वाइन करने वाले छात्रों का डेटा वेरिफाई करेगा।

    दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए सीट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 9 से 11 अगस्त तक और रजिस्ट्रेशन 12 से 18 अगस्त तक चलेगा। 13 से 18 अगस्त तक छात्रों को अपनी पसंद के अनुसार मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे। पहले राउंड में पहले पंजीकृत उम्मीदवारों को सिक्योरिटी फीस वापस जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

    comedy show banner