Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:47 PM (IST)
बाढ़ में पुलिस ने बच्चे के अर्धजले शव के मामले को सुलझा लिया है। एसपी विक्रम सिहाग के अनुसार बच्चे की हत्या उसकी मां रोमा कुमारी और उसके प्रेमी निर्मल ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, बाढ़। पुलिस ने बेढ़ना के समीप फोरलेन ओवरब्रिज किनारे से नागरिकों की सूचना पर 15 जून को एक बच्चे का अर्द्धजला शव बरामद किया था। गुरुवार को पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया।
एसपी, पटना (ग्रामीण) विक्रम सिहाग ने गुरुवार को बताया कि बच्चे की हत्या उसकी मां रोमा कुमारी ने अपने प्रेमी निर्मल पासवान के साथ मिलकर की थी।
साक्ष्य मिटाने के लिए बच्चे के शव को बाढ़ में लाकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर जलाने का प्रयास किया गया था। साथ ही बच्चे की मां रोमा ने नेपाल बॉर्डर पर जाकर अपने बच्चे की गुमशुदगी की प्राथमिकी भी कराई थी ताकि, वह पुलिस से बच सके।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बेटा दोनों के प्यार का करता था विरोध
उन्होंने बताया कि निर्मल पासवान और रोमा कुमारी के बीच अवैध संबंध था। यह बात रोमा कुमारी के 12 वर्षीय बच्चे को पसंद नहीं था। इसका पुत्र विरोध करता था। उसका विरोध करना रोमा और उसके प्रेमी को नागवार गुजरता था। इसके बाद ही रोमा और उसके प्रेमी ने मिलकर बच्चे की हत्या करने की साजिश रची थी।
एसपी ने बताया कि निर्मल पासवान रोहतास में एक ट्रेनिंग कालेज में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, बीपीएसी शिक्षक रोमा कुमारी को उसके पति प्रमोद कुमार से मतभेद रहता था।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने सघन अनुसंधान करते हुए बच्चे की मां रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पूछताछ में बच्चे की मां रोमा ने पुलिस के समक्ष बताया कि हाथ पैर बांधकर बच्चे को बाढ़ थाना क्षेत्र में लाया गया था, जिसकी रस्सी भी बरामद कर ली गई है।
साथ ही अभियुक्त के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। निर्मल पासवान की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त रोमा कुमारी अररिया जिला के रानीगंज की रहने वाली है। उद्भेदन में सहयोग करने वाली गश्ती टीम को एसपी, पटना (ग्रामीण) विक्रम सिहाग के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।