Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को दिखेगा बड़ा बदलाव, रेलवे ने लिया अहम फैसला

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:39 PM (IST)

    दानापुर रेल मंडल के छोटे स्टेशनों को पटना जंक्शन की तरह आधुनिक बनाया जाएगा। यहाँ इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और कोच गाइडेंस सिस्टम लगेंगे। बिहिया रघुनाथपुर समेत कई स्टेशनों को इस परियोजना में शामिल किया गया है जिसके लिए पांच करोड़ का बजट आवंटित हुआ है। प्रवेश द्वार और प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे जो ट्रेनों की जानकारी देंगे जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    दानापुर मंडल के छोटे स्टेशनों पर लगेंगे आधुनिक डिस्प्ले बोर्ड और कोच गाइडेंस सिस्टम

    जागरण संवाददाता, पटना। दानापुर रेल मंडल के प्रमुख छोटे स्टेशनों पर अब यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन और दानापुर की तर्ज पर बड़े स्क्रीन वाले इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड और कोच गाइडेंस सिस्टम स्थापित किए जाएंगे।

    इस पहल के तहत बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, दिलदारनगर, जमुई, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर और तारेगना स्टेशनों को शामिल किया गया है। रेल प्रशासन ने इस परियोजना के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है और इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश द्वार पर मिलेगी ट्रेनों की जानकारी

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन स्टेशनों के मुख्य प्रवेश द्वार पर बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जो एक साथ पांच ट्रेनों के आगमन, प्रस्थान और प्लेटफॉर्म नंबर की जानकारी प्रदर्शित करेंगे। यह सिस्टम नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) से जुड़ा होगा, जिससे यात्रियों को वास्तविक समय में सटीक जानकारी मिल सकेगी।

    इसके अतिरिक्त, प्रत्येक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कोच गाइडेंस सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जो यात्रियों को ट्रेन के कोच की स्थिति समझने में मदद करेगा।

    फुटओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म पर भी डिस्प्ले सिस्टम

    परियोजना के तहत फुटओवर ब्रिज पर प्रत्येक स्टेशन में तीन-तीन छोटे डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जो ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्रदान करेंगे।

    इसके अलावा, प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर छोटे डिस्प्ले बोर्ड स्थापित किए जाएंगे, जो उस प्लेटफॉर्म से संचालित होने वाली ट्रेनों की जानकारी प्रदर्शित करेंगे। ये सभी डिस्प्ले बोर्ड एनटीईएस से जुड़े रहेंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित और विश्वसनीय जानकारी मिल सके।

    निरीक्षण के बाद लिया गया निर्णय

    रेलवे अधिकारियों ने हाल के निरीक्षणों के दौरान छोटे स्टेशनों पर सूचना प्रदर्शन की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया। इस पहल का उद्देश्य छोटे स्टेशनों पर भी बड़े स्टेशनों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो। यह कदम ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों में रेल यात्रा को और सुगम व सुविधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

    इस परियोजना से यात्रियों को ट्रेनों की सटीक जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे स्टेशन पर इंतजार का समय कम होगा और यात्रा अधिक व्यवस्थित होगी। खासकर छोटे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले ग्रामीण यात्रियों को इस आधुनिक तकनीक का लाभ मिलेगा।

    दानापुर रेल मंडल की यह पहल रेलवे के डिजिटल और यात्री-केंद्रित दृष्टिकोण को दर्शाती है। इन आधुनिक सुविधाओं के लागू होने से बिहार के छोटे स्टेशनों पर रेल यात्रा का अनुभव और बेहतर होगा, जिससे रेलवे की सेवाओं में एक नया मानक स्थापित होगा।