Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! मोबिल गिरने के नाम पर कार से चुरा रहे बैग, सोना चमकाने की जगह उड़ा रहे गहने

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:25 PM (IST)

    पटना में बरसात के साथ ही मोबिल गिरने की बात कहकर बैग और सोना चमकाने के नाम पर आभूषण उड़ाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। जक्कनपुर कदमकुआं कोतवाली और कंकड़बाग में कई मामले सामने आए हैं जिनमें महिला सहायक निदेशक और एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। पुलिस लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है।

    Hero Image
    मोबिल गिरने के नाम पर कार से चुरा रहे बैग, सोना चमकाने की जगह उड़ा रहे गहने

    जागरण संवाददाता, पटना। बरसात शुरू होते ही शहर में मोबिल गिरने की बात बोलकर कार से बैग और सोना चमकाने के नाम पर आभूषण उड़ाने वाले गिरोह सक्रिय हो गया है। बीते पांच दिनों में इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी है। यह गिरोह जक्कनपुर, कदमकुआं, कोतवाली और कंकड़बाग थाना क्षेत्र में घूम रहा है। ऐसे में अगर कोई अंजान व्यक्ति कार से मोबिल गिरने की बात कहे तो सावधान रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकता, वह कार से बैग उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य हो। मोबिल गिरने की बात कहकर अब यह गिरोह महिला सहायक निदेशक, एचसीएल कर्मी सहित तीन लोगों का शिकार बना चुका है, जबकि कंकड़बाग में एक बुजुर्ग महिला से सोना चमकाने के नाम पर गहने उड़ा चुका है।

    दो से तीन की संख्या में घूमता यह है यह गिरोह

    कार से मोबिल गिरने की बात बोलकर बैग उड़ाने वाले गिरोह अक्सर जून के आखिर सप्ताह से जुलाई माह तक सक्रिय रहता है। इस गिरोह में दो तीन सदस्य होते है। जिसमें एक सदस्य चालक को रोकता है और इंजन से मोबिल गिरने की बात कहता है। जैसे ही चालक दरवाजा खोलकर बाहर आता है और बोनट खोलकर देखता है, इतने में गिरोह का दूसरा बदमाश कार से बैग लेकर फरार हो जाता है।

    केस- एक

    25 जून को महिला सहायक निदेशक कार्यालय के काम से नेहरू पथ गई थी। वहीं जीरो माइल के लिए निकली। जक्कनपुर क्षेत्र में पहुंचते ही एक युवक ने उनके चालक को कार से मोबिल गिरने की बात कहीं। चालक और पीड़िता जैसे ही कार से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोली, उनका पर्स गायब हो गया। पर्स में नकद और कागजात थे।

    केस- दो

    28 जून को खाजपुरा निवासी युवक अपनी कार से कदमकुआं के मछुआ टोली गए थे। कार से नीचे उतरे ही थे कि एक अंजान व्यक्ति उनके चालक से बोला कि कार से मोबिल गिर रहा है। चालक उसकी बातों में आकर कार से बाहर आया। तभी बदमाश कार से बैग उड़ा दिया। बैग में 1.7 लाख रुपये थे।

    केस- तीन

    30 जून को निजी कंपनी के कर्मी किसी काम से पटना आए थे। कार से कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ के पास गए थे। तभी एक युवक कार के पास आया। बोला इंजन से मोबिल गिर रहा है। कुछ देर बाद गिरोह का दूसरा बदमाश आया और यही बात बोला। कार से उतरते ही उनका लैपटाप बैग चोरी हो गया।

    सोना चमकाने के नाम पर उड़ा दिए 5.45 लाख के गहने

    मोबिल गिरने की बात बोलकर कार से बैग उड़ाने वाले गिराेह के साथ सोना चमकाने के नाम पर आभूषण उड़ाने वाला गैंग भी सक्रिय हो गया है। ठगों ने कंकड़बाग स्थित एक बुजुर्ग महिला से 5.45 लाख की ज्वेलरी लेकर भाग गए। पीड़ित नरेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस दोनों आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

    उन्होंने पुलिस को बताया कि घर में उनकी सास अकेले निवास करती है। बीते 26 जून दोपहर 11 बजे दो अंजान व्यक्ति फ्लैट के बाहर आए। दरवाजा खुलवाकर अंदर आए और उनके पहने हुए गहनों को चमकाने के नाम पर निकलवा लिया। इसमे दो सोने की बाली, सोने की चूड़ी और सोने की चेन थी। ठगों ने इन गहनों को चमकाने के नाम पर बदल दिया और इसकी जगह लाह की चूड़ी छोड़ गए।