गोपाल खेमका की हत्या के बाद कदमकुआं से दवा कारोबारी लापता, पुलिस कर रही जांच
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से दवा व्यवसायी कृष्णा प्रसाद शनिवार से लापता हैं। पारिवारिक झगड़े के बाद घर से निकले और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। वे रमना रोड इलाके में देखे गए थे।

जागरण संवाददाता, पटना। कदमकुआं थाना क्षेत्र निवासी दवा व्यवसायी कृष्णा प्रसाद शनिवार से लापता हैं। घर में झगड़ा होने के बाद वे अपना मोबाइल छोड़कर घर से निकले और रविवार तक वापस नहीं लौटे।
उनके परिजनों ने कदमकुआं थाने में इसकी सूचना दी है। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
कदमकुआं थाने की पुलिस की मानें तो सीसीटीवी फुटेज में वे रमना रोड इलाके में दिखे थे। जीएम रोड में उनकी दवा की दुकान है। वे शनिवार की सुबह 10 बजे अपनी स्कूटी से निकले थे।
इसके बाद वे न तो दुकान गए और न ही घर लौटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।