Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Vacancy 2025: नीतीश सरकार इस विभाग में निकालेगी भर्ती, मंत्री ने दिया पूरा अपडेट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:16 PM (IST)

    नगर विकास एवं आवास विभाग जल्द ही 250 से अधिक पदों पर कानूनी अधिकारियों की भर्ती करेगा। नगर निकायों में विधि सहायक सहायक विधि पदाधिकारी और विधि पदाधिकारी के पद सृजित किए गए हैं। बिहार नगरपालिका विधि सेवा नियमावली 2025 का गठन किया जा रहा है। योजना प्रभाग के अंतर्गत योजना पदाधिकारियों की भी नियुक्ति होगी।

    Hero Image
    नीतीश सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग में निकालेगी भर्ती

    राज्य ब्यूरो, पटना। नगर विकास एवं आवास विभाग में जल्द ही बड़े स्तर पर बहाली शुरू होगी। खासकर 250 से अधिक पदों पर विधिक कार्य से जुड़े पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

    विभागीय मंत्री जिवेश कुमार ने बताया कि नगर निकायों में कई ऐसे मामले होते हैं, जिनके लिए निकाय स्तर पर ही विधिक कार्रवाई करने की आवश्यकता होती है। विभिन्न न्यायालयों में मामले भी ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिनके ससमय निष्पादन के लिए विधि से संबंधित पदों के सृजन की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको देखते हुए नगर परिषद एवं नगर निगम स्तर पर प्रशासनिक प्रभाग के अंतर्गत विधि सहायक के 131 पद, सहायक विधि पदाधिकारी के 113 पद एवं विधि पदाधिकारी के 19 पद सृजित किए गए हैं। इसको लेकर बिहार नगरपालिका विधि सेवा नियमावली, 2025 का गठन भी किया जा रहा है।

    मंत्री ने बताया कि इसके अलावा नगर निगम स्तर पर योजना प्रभाग का गठन करते हुए इसके अंतर्गत सहायक नगरपालिका योजना पदाधिकारी के 43 पद एवं नगरपालिका योजना पदाधिकारी के 19 पद सृजित किए गए हैं।

    नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य योजनाओं से संबधित संचिकाओं, अभिलेखों आदि के रख-रखाव आदि की जिम्मेवारी इनके पास होगी।

    पटना के 70 केंद्रों बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

    बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को राज्य के 37 जिलों के 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 70 हजार 528 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पटना में 70 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। इन केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 50 हजार 244 परीक्षार्थियों ने कराया है निबंधन।

    इस बार 1298 पदों के लिए आयोजित दो घंटे की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी को आयोग ने ढाई घंटे पहले यानी सुबह 9:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक दंड स्वरूप काटे जाएंगे।

    परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, व्हाइट फ्लूड, ब्लेड, इरेजर सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक उपकरण पाए जाने पर अभ्यर्थी को कदाचार में लिप्त माना जाएगा।

    उत्तर पुस्तिका में काट-छांट, बार-बार अंकन या बदलाव के लिए व्हाइट फ्लूड, मार्कर या ब्लेड का उपयोग करने पर उत्तर अमान्य हो जाएगा। इधर, परीक्षा के लिए शुक्रवार को ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी राजधानी पटना पहुंचे। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, मीठापुर बस स्टैंड और गांधी मैदान के आसपास अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की खासी भीड़ देखने को मिली।