बिहार के कॉलेजों में जल्द होगी लाइब्रेरियन की नियुक्ति, राजभवन ने शिक्षा विभाग को भेजा पत्र
पटना से मिली खबर के अनुसार बिहार के सभी विश्वविद्यालयों और उनसे जुड़े कॉलेजों में जल्द ही पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। राजभवन सचिवालय ने शिक्षा विभाग को इस बारे में एक पत्र भेजा है ताकि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सके। यह फैसला पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य अजय कुमार यादव के पत्र के बाद लिया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध महाविद्यालयों में जल्द ही पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।
राजभवन सचिवालय ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को पत्र भेज दिया है।
राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोग्थु ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य अजय कुमार यादव से इस संबंध में प्राप्त पत्र के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।