Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बादशाह को STF ने बंगाल से दबोचा

    By Ashish Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:31 AM (IST)

    राजा बाजार में पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह कोलकाता से गिरफ्तार हो गया है। बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आनंदपुर में उसे पकड़ा। तौसीफ के साथ एक महिला समेत चार और लोग भी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने तौसीफ की कार भी बरामद कर ली है। जांच में पता चला कि तौसीफ पश्चिम बंगाल में छिपा था।

    Hero Image
    चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह कोलकाता से गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजा बाजार स्थित पारस एचएमआईआई अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर दोषी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    बिहार एसटीएफ और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात उसे कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक महिला, सचिन सिंह, यूनुस खान और हरीश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। 

    गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी घायल भी हुआ है। सूत्रों की मानें तो तौसीफ को गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया। जिस कार से वह भागता हुआ दिखाई दिया था, वह भी उसके पास से बरामद कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले शुक्रवार रात कोलकाता से सटे न्यूटाउन के पॉश इलाके शापूरजी स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर से शूटरों को लाने और ले जाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

    पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई को चंदन मिश्रा की अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर अलग-अलग जगहों पर भाग गए थे। जांच शुरू करते हुए पटना पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और कई लोगों से पूछताछ की। मुख्य शूटर तौसीफ को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया।

    एसएसपी ने बताय कि तौसीफ के साथ वहां 3 अन्य लोग भी मिले जिनकी इस साजिश में भूमिका थी। उन पर पहले भी एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।

    तीन थाना क्षेत्रों से होकर गुजरी थी आरोपी की कार 

    सीसीटीवी फुटेज से तौसीफ तक पहुंचने के अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों की मानें तो एसटीएफ की तकनीकी जांच में पता चला था कि तौसीफ पश्चिम बंगाल में छिपा है। इसके बाद से एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम लगातार वहां छापेमारी कर रही है।

    इसी बीच, सूचना मिली कि एसटीएफ की टीम जब उसे शरण देने वालों के ठिकानों पर पहुंची तो तौसीफ एक सफेद रंग की कार में फरार हो गया। फुटेज में वह एक कार में हाईवे से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है।

    फुटेज देखने पर पता चला कि कार बसंती हाईवे से होते हुए आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगड़ तीन थाना क्षेत्रों की ओर गई थी। एसटीएफ की टीम उसके पीछे लगी हुई थी। शनिवार रात एसटीएफ उस जगह पहुँची जहाँ तौसीफ रुका था।

    तीन मुख्य आरोपियों की उद्घोषणा

    इन गिरफ्तारियों से पहले, पुलिस टीम ने शनिवार को चंदन हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपियों की उद्घोषणा की। इनमें तौसीफ का नाम भी शामिल था।

    पांचों के फोन कॉल और व्हाट्सएप चैट की जांच

    सूत्रों की मानें तो पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी शेरू सिंह गिरोह से जुड़े हैं। पांचों आरोपियों के फोन कॉल और व्हाट्सएप चैट की जांच की जा रही है।

    बिहार पुलिस मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उनके ठिकाने तक पहुंची थी। वे करीब छह-सात महीने से इस आवास में रह रहे थे। पेशेवर अपराधी शेरू सिंह फिलहाल बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है। शेरू सिंह गिरोह पर चंदन मिश्रा की हत्या का आरोप है।

    पंजाब के दो गैंगस्टरों का उसी जगह एनकाउंटर हो चुका है जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता के न्यूटाउन स्थित जिस आवासीय परिसर से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसी आवासीय परिसर में 9 जून, 2021 को पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टरों का एनकाउंटर हो चुका है।

    पंजाब और बंगाल एसटीएफ की टीम ने एक संयुक्त अभियान में कई महीनों से इस आवास में छिपे दोनों गैंगस्टरों को मार गिराया। दोनों अपराधी 40 से अधिक मामलों में वांछित थे। घटना के करीब चार साल बाद पटना हत्याकांड के पांच आरोपियों की इसी आवास से गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner