Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में फ्री बिजली देने से किसे होगा कितना फायदा? JDU के दिग्गज नेता ने बताया सबकुछ

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:06 AM (IST)

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली का निर्णय सीमित संसाधनों वाले लोगों के लिए आर्थिक संजीवनी है। यह फैसला आम आदमी की अपेक्षाओं के अनुरूप है और राज्य की एक बड़ी आबादी को आर्थिक राहत देगा। यह परिवारों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।

    Hero Image
    फ्री बिजली राज्य की एक बड़ी आबादी को आर्थिक राहत देगा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का फैसला सीमित संसाधनों में जीवनयापन करने वालों के लिए आर्थिक संजीवनी है।

    आम आदमी की अपेक्षाओं के अनुरूप लिया गया यह ऐतिहासिक फैसला न केवल राज्य की एक बड़ी आबादी को सीधे आर्थिक राहत प्रदान करेगा, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता, स्वाभिमान और सकारात्मक बदलाव की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह फैसला उनकी घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूत, स्थिर और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

    श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम आदमी के जीवन को सरल, सम्मानजनक और सुरक्षित बनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। लोक कल्याण और सामाजिक न्याय के प्रति उनका अटूट समर्पण और सेवा भावना किसी से छिपी नहीं है।

    यह फैसला केवल बिजली की सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आम आदमी के जीवन की गरिमा और गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।

    comedy show banner
    comedy show banner