ब्रांडेड बोतल में भरी जाती थी नकली अवैध शराब, एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो का वैशाली में छापा
पटना के वैशाली में मद्य निषेध विभाग ने एक अवैध शराब फैक्ट्री और मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में नकली शराब बनाने का सामान खाली बोतलें औ ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो (ईआईबी) ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को वैशाली के रुस्तमपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। यहां ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलों में नकली शराब पैक की जाती थी।
इस दौरान काफी मात्रा में विदेशी शराब बनाने का सामान, खाली बोतल, रैपर, रसायन आदि के साथ चार देसी कट्टे भी बरामद किए गए हैं।
विभागीय जानकारी के अनुसार, उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह को वैशाली में नकली शराब फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पटना मुख्यालय से मद्यनिषेध उपायुक्त संजय कुमार के नेतृत्व में ईआइबी की टीम बनाकर वैशाली के दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में देसी चुलाई शराब की भट्टी को भी ध्वस्त किया गया।
उत्पाद आयुक्त ने बताया कि मामले की गहन जांच कर दोषी व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब से संबंधित अभियोग वेशाली मद्यनिषेध टीम, जबकि अवैध हथियार का अभियोग वैशाली के रुस्तमपुर थाने द्वारा किया गया है।
उत्पाद आयुक्त ने सभी सहायक आयुक्त व मद्यनिषेध अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में आसूचना संग्रह कर अवैध शराब की फैक्टि्रयों को ध्वस्त करने व लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
इन सामानों की हुई बरामदगी:
इंपेरियल ब्लू के दो हजार ढक्कन, रॉयल स्टैग के 500 ढक्कन अैर 350 पीस रैपर, अमेरिकन प्राइड का 350 पीस प्लास्टिक डिब्बा, इंपेरियल ब्लू का 40 पीस खाली बोतल एवं 100 पीस रैपर, मैकडॉवेल नंबर वन का 200 पीस ढक्कन, रॉयल स्टैग 750 एमएल की 40 खाली बोतल, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 25 पीस खाली बोतल, 20 लीटर चुलाई शराब, सात लीटर कैरामल केमिकल। चार देसी कट्टे व हथियार बनाने का सामान।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।