Bihar IAS Officers: बिहार में 12 आईएएस अफसरों की बढ़ी जिम्मेदारी, नीतीश सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
विभागीय कार्यों के लंबित मामलों को तेज़ी से निपटाने के लिए 12 आईएएस अधिकारियों को उनके पद के साथ जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस सूची म ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। विभागीय कार्यवाहियों के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के बारह अधिकारियों को उनके द्वारा धारित पद/प्रभार के साथ जांच आयुक्त (सामान्य प्रशासन विभाग) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसमें पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एच.आर. श्रीनिवास, लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक मयंक वरवडे, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव सरवणन एम. शामिल हैं।
इनके अलावा, लिस्ट में ग्रामीण विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, पर्यटन विभाग) के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, शिक्षा विभाग) के सचिव अजय यादव, परिवहन विभाग (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, पथ निर्माण विभाग) के सचिव संदीप कुमार आर. पुड्ड्लकट्टी का भी नाम है।
सूची में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव गोपाल मीणा, पंचायती राज विभाग के सचिव मनोज कुमार, वाणिज्य कर विभाग (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, स्वास्थ्य विभाग) के सचिव संजय कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार और ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह शामिल हैं।
वहीं, वित्त विभाग की सचिव (व्यय) डॉ. आशिमा जैन के अवकाश पर जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रचना पाटिल को वित्त विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।