Cervical Cancer: बिहार में सर्वाइकल कैंसर पर लगेगी लगाम, सरकारी स्कूलों और मदरसों में होगा ये बड़ा काम
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु बड़ा कदम उठाया गया है। सभी सरकारी निजी स्कूलों और मदरसों में 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को एचपीवी टीके लगाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने टीकाकरण के लिए स्कूलों में नोडल शिक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि सभी पात्र बच्चियों को टीका लगाया जा सके।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों व मदरसों में पढ़ने वाली 9 से 14 आयु वर्ग की बच्चियों को एचपीवी के टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण स्कूलों व मदरसों में ही किया जाएगा।
इसके लिए प्रत्येक स्कूल व मदरसा में एक नोडल शिक्षक या कर्मचारी नामित किए जाएंगे। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया। इस निर्देश के अनुसार 9 से 14 आयु वर्ग की बच्चियों को एचपीवी के टीके से प्रतिरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ विभिन्न स्तरों पर समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी निजी व सरकारी स्कूलों, मदरसों आदि के प्रधानाध्यापकों व संचालकों को 9 से 14 आयु वर्ग की बच्चियों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ टीकाकरण कार्य संपन्न कराने में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने जिले के प्रत्येक स्कूल में टीकाकरण के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु नोडल शिक्षक-कर्मचारी को नामित करेंगे।
निर्देश में कहा गया है कि सभी लड़कियों के लिए एचपीवी टीकाकरण के सार्वभौमिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि संबंधित निजी और सरकारी स्कूलों और मदरसों में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।