Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:51 PM (IST)
मसौढ़ी प्रखंड के निसियावां पंचायत के आवास सहायक शिव कुमार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला और पुरुष पैसे के लिए प्रार्थना करते दिख रहे हैं। सहायक ने इसे साजिश बताया है और प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीडीओ ने इस मामले पर अनभिज्ञता जताई है। सहायक ने सूदन कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है।
संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। प्रखंड की निसियावां पंचायत के आवास सहायक शिव कुमार का रिश्वत लेते एक वीडियो गुरुवार को इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक महिला व एक पुरुष आवास सहायक से पैसे को लेकर आरजू विनती करते दिख रहे हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके बाद आपसी समझौता हो जान पर एक युवक कुछ नोट गिनता है और आवास सहायक के हाथों में देता है। आवास सहायक उस पैसे को लेकर अपने साथ खड़े एक निजी व्यक्ति के हाथों में रखने के लिए दे देते हैं।
इधर, इस संबंध में आवास सहायक का कहना है कि एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई और प्राथमिकी के आरोपित ने ही ऐसा कुचक्र चला है।
वायरल वीडियो के संबंध में उनका कहना था कि यह गलत है। उन्होंने ऐसा नहीं किया है। इधर, बीडीओ प्रभाकर कुमार ने इस संबंध में अनभिज्ञता जताई है।
क्या है पूरा मामला?
निसियावां पंचायत के आवास सहायक शिव कुमार ने बीते बुधवार को पंचायत के उसमानचक निवासी बखोरी मोची के पुत्र सूदन कुमार के खिलाफ क्षेत्र भ्रमण के दौरान गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला लहसुना थाना में दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी आवास सहायक को बुधवार को ही हो गई थी।इसके बाद उन्होंने मैनेज करने के लिए अपने स्तर से भरसक प्रयास किया, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाई।
बताया जाता है कि इसके बाद आवास सहायक ने एक रणनीति के तहत दबाब बनाने की नीयत व अपने बचाव के लिए सूदन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। इधर, आवास सहायक का रिश्वत लेते वीडियो सार्वजनिक रूप से वायरल कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।