Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर बिहार में हाई अलर्ट, प्रखंड स्तर पर तैनात होगी क्विक रिस्पांस टीम

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:00 AM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर बिहार में हाई अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय और सभी जिलों में कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ताजिया जुलूस की वीडियोग्राफी होगी और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर बिहार में हाई अलर्ट

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर शुक्रवार और शनिवार को राज्य भर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुख्यालय के साथ सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे कंट्रोल रूम कार्यरत रहेंगे।

    इसके लिए पालीवार पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक दो-दो घंटे पर जिलों को मुख्यालय में खैरियत रिपोर्ट देनी है।

    पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराते हुए असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। इसमें सात कंपनी केंद्रीय बलों के साथ 59 कंपनी बलों की तैनाती की गई है।

    किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए प्रखंड स्तर पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया गया है। आठ हजार ट्रेनी पुलिसकर्मियों की भी विधि-व्यवस्था में लगाया गया है।

    चेहल्लुम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस की पूरी वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा।

    सभी जिलों के एसपी को संवेदनशील स्थलों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

    कोई भी घटना होने पर वरीय पदाधिकारियों को अविलंब घटनास्थल पर जाने और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें