Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 35,333 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की हुई पोस्टिंग, BPSC ने की थी सिफारिश

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 08:19 PM (IST)

    बिहार के 35333 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन किया गया। शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग की सिफारिश पर इन शिक्षकों की नियुक्ति की है। यह पहली बार है जब प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। संबंधित शिक्षकों को प्रखंड और विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    प्रदेश के 35,333 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों का हुआ पदस्थापन

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के 35,333 प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति करते हुए उनका पदस्थापन किया गया।

    राज्य में यह पहला अवसर है, जब प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। संबंधित प्रधान शिक्षकों के प्रखंड एवं विद्यालय आवंटन से संबंधित आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से जारी किया गया ।

    प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए 37,943 पदों की अधियाचना के आलोक में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गत 19 नवंबर को 36,947 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुशंसा की समीक्षा में पाया गया अनुशंसित 36,947 अभ्यर्थियों में से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 36,742 स्थानीय निकाय शिक्षक ही पंजीकृत हैं। वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 37,943 से बढ़कर 37,977 हो गयी है।

    बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में चार चरणों में गत नौ दिसंबर से 13 फरवरी, आठ एवं नौ जनवरी तथा 10 फरवरी से 18 मार्च तक हुई काउंसलिंग में 36,092 अभ्यर्थियों के सभी कागजात दस्तावेज सही पाए गये।

    इनमें से तय तिथि तक विकल्प देने वाले 35,334 अभ्यर्थियों को एक जुलाई को जिला आवंटित किया गया। उसके बाद तीन-तीन प्रखंड के विकल्प की मांग की गयी। 35,334 अभ्यर्थियों में से 33,376 अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प दिया गया।

    इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग की संबंधित कमेटी की शनिवार को बैठक हुई। उसमें 35,333 अभ्यर्थियों आवंटित जिलान्तर्गत प्रखंड व विद्यालय आवंटन पर विचार हुआ। कमेटी की अनुशंसा के आलोक में संबंधित 35,333 अभ्यर्थियों प्रखंड-विद्यालय में पदस्थापित किया गया है।