Bihar Farmers: बिहार में आम उगाने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार देगी इस काम के लिए सब्सिडी
पटना में आम महोत्सव के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किसानों को पैकेजिंग पर सब्सिडी देने की घोषणा की। वैशाली जिले को प्रथम पुरस्कार मिला। आम खाने की प्रतियोगिता में रियांश राज विजेता रहे और चित्रकला में सोहन शुभम रेड्डी ने पहला स्थान प्राप्त किया। कृषि विभाग ने आम को धरोहर मानकर पालन-पोषण करने की अपील की।

जागरण संवाददाता, पटना। आम उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार पैकेजिंग पर सब्सिडी देगी, ताकि उन्हें बेहतर बाजार मिल सके। किसानों की लागत कम करने के लिए सरकार बागवानी कीटनाशक उपलब्ध कराएगी। बागवानी फार्मों में आकर्षक उद्यान बनाए जाएंगे।
इससे बच्चे उद्यानों की ओर आकर्षित होंगे और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। ये बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को राजधानी के ज्ञान भवन में आयोजित आम महोत्सव के समापन समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य में आम का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। किसान तेजी से इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।
वैशाली जिले को मिला सर्वोच्च पुरस्कार
महोत्सव में राज्य के 806 किसानों ने 5214 प्रदर्श प्रस्तुत किए। सभी प्रदर्शों का कृषि वैज्ञानिकों ने परीक्षण किया। बेहतर उत्पाद प्रस्तुत करने वाले किसानों को उपमुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। इसके लिए कई श्रेणियां बनाई गई थीं। किसानों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में बांटकर पुरस्कार दिए गए।
प्रथम स्थान पाने वाले किसानों को पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले किसानों को चार हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले किसानों को तीन हजार रुपये दिए गए।
पुरस्कार पाने में वैशाली जिला प्रथम स्थान पर रहा। उस जिले को 64 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए। भागलपुर दूसरे स्थान पर रहा, उसे 54 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए। मधुबनी 45 हजार रुपये के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
आम खाने की प्रतियोगिता में पटना के रियांश को मिला प्रथम स्थान
आम महोत्सव के दौरान आयोजित आम खाने की प्रतियोगिता में पटना के रियांश राज को प्रथम स्थान मिला। मधुबनी के बिप्लब कुमार झा को दूसरा स्थान मिला। पटना की अनुष्का नयन को तीसरा स्थान मिला। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 40 से अधिक विद्यालयों के 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में डीपीएस पटना के सोहन शुभम रेड्डी को प्रथम, डीएवी खगौल की श्रीजा शरण को दूसरा तथा संत माइकल हाई स्कूल की जयश्री को तीसरा स्थान मिला। क्विज प्रतियोगिता में नालंदा गार्डेन कॉलेज के विद्यार्थियों को पहला तथा दूसरा स्थान मिला। बिहार कृषि महाविद्यालय की टीम को तीसरा स्थान मिला।
समारोह में आए अतिथियों, किसानों और छात्रों को धन्यवाद देते हुए कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि आम सिर्फ एक फल नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा की धरोहर है।
उन्होंने किसानों से आम को अपनी धरोहर मानकर उसका पालन-पोषण करने की अपील की। इस अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची, उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार, धनंजय त्रिपाठी, राधा रमण समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।