Patna News: गांधी सेतु के दाेनों एप्रोच पथ के अंतिम बिंदु पर होगा जंक्शन का निर्माण, जाम से मिलेगी राहत
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गांधी सेतु पर लगने वाले जाम को कम करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ बैठक की। दोनों पहुंच मार्गों के अंतिम छोर पर जंक्शन बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही ट्रैफिक की निगरानी के लिए आधुनिक सिस्टम लगाने की बात कही गयी। योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

राज्य ब्यूरो, पटना। गांधी सेतु के अंतिम बिंदु पर लगने वाले जाम के समाधान को ले पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ एक समीक्षा बैठक में यह कहा कि दोनों एप्रोच पथ के अंतिम बिंदु पर जंक्शन का निर्माण कराया जाए। यह काम बीएसएनएल चौक से पहाड़ी तक होगा। बैठक में केंद्र सरकार के स्तर पर चल रही सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति और डीपीआर प्रगति की जानकारी ली गई।
पथ निर्माण मंत्री ने निर्देश दिया कि आम जनों की सहूलियत के लिए एमओआरटीएच और एनएचएआई के पदाधिकारियों की सयुंक्त बैठक की जाए। सभी मानकों का ध्यान हुए, समाधान निकालने की दिशा में कार्रवाई जरूरी है। जाम से निजात दिलाने के साथ-साथ ट्रैफिक की निगरानी के लिए एडवांस ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने का भी निर्णय लिया गया है।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं के संरेखण का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। जानकारी दी गयी कि कई योजनाओं का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। जल्द ही धरातल पर इसका स्वरूप देखने को मिलेगा। सभी संवेदकों को सख्त हिदायत दी गई कि गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूरा किया जाए।
बैठक में विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी, क्षेत्रीय पदाधिकारी विष्णु मूर्ति, अभियंता प्रमुख सुनील कुमार, बिहार राज्य पुल निगम के एमडी जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय उच्च पथ (दक्षिण) के मुख्य अभियंता उमाकांत रजक, राष्ट्रीय उच्च पथ (उत्तर) के मुख्य अभियंता उमाशंकर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।