पटना में दो जगहों पर बन रहे मदर स्टेशन, अब वाहनों को नहीं होगी CNG की किल्लत
पटना में गेल द्वारा CNG-PNG की निर्बाध आपूर्ति के लिए ट्रांसपोर्ट नगर और गर्दनीबाग में मदर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। गर्दनीबाग स्टेशन जल्द ही चालू होगा जिससे ऑफलाइन पंपों को CNG की आपूर्ति सुधरेगी। वर्तमान में 34 पंपों से CNG की आपूर्ति की जा रही है लेकिन ऑफलाइन पंपों पर टैंकरों की देरी से समस्या होती है। प्रतिदिन 1.25 लाख किलोग्राम CNG की खपत हो रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में सीएनजी-पीएनजी की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए गेल द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर और गर्दनीबाग में मदर स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है। इन मदर स्टेशनों के चालू होने से ऑफलाइन पेट्रोल पंपों को प्रतिदिन 50 हजार किलोग्राम पीएनजी की आपूर्ति की जा सकेगी।
गर्दनीबाग की क्षमता 15 हजार और ट्रांसपोर्ट नगर की क्षमता 35 हजार किलोग्राम है। गर्दनीबाग स्थित मदर स्टेशन लगभग अंतिम चरण में है, जबकि ट्रांसपोर्ट नगर सीएनजी स्टेशन चालू होने में अभी तीन महीने बाकी हैं।
ऑनलाइन पंपों पर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं, जबकि ऑफलाइन पंपों पर 24 घंटे में तीन से पांच घंटे तक सीएनजी उपलब्ध नहीं होने की शिकायतें मिल रही हैं।
सीएनजी स्टेशनों पर सीएनजी उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, खासकर बिहटा इलाके में, गैस नहीं मिलने की काफी शिकायतें आती हैं, लोग यहां पंप के चक्कर लगाते रहते हैं।
करीब 60 हजार लोग वाहनों में करते हैं सफर
गेल अधिकारियों के अनुसार, प्रतिदिन 60 हज़ार से ज़्यादा लोग सीएनजी वाहनों में सफर करते हैं। इनमें लगभग 40 हजार ऑटो शामिल हैं। ऑफ़लाइन सीएनजी स्टेशनों पर गैस खत्म हो गई है और यह कब उपलब्ध होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि बेली रोड से जुड़े बड़े पंपों पर ऑनलाइन सीएनजी उपलब्ध होने के कारण सीएनजी मिलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इन पंपों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।
जिले में 34 पंपों से होती है आपूर्ति
गेल अधिकारियों के अनुसार, राजधानी समेत पटना ज़िले में 34 पंपों से सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है। अगले एक महीने में एक-दो और पंपों से आपूर्ति की जाएगी।
वर्तमान में रुकनपुरा, बाईपास, सगुना मोड़, नौबतपुर, बेली रोड, बहादुरपुर, दीदारगंज, बिहटा में दो, नासरीगंज, मसौढ़ी, सबनीमा, अलीपुर, घोसवारी, बाढ़, पंडारक, भूतनाथ रोड, बाईपास, खुशरूपुर, दानापुर, अनीसाबाद, फुलवारीशरीफ, मनेर, एनएच 30 टोल प्लाजा के पास, फ्रेजर रोड, कनपा, दनियावां, दीदारगंज और मोकामा स्थित पंपों से सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है।
ऑनलाइन पंपों पर निर्बाध सीएनजी आपूर्ति की जा रही है। प्रतिदिन 1.25 लाख किलोग्राम सीएनजी की खपत हो रही है। ऑफलाइन पंपों पर 34 टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। ऑफलाइन पंपों पर तब समस्या आती है जब टैंकर जाम में फंस जाता है या देर से पहुँचता है।
- ए.के. सिन्हा, महाप्रबंधक, गेल, बिहार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।