बिहार के स्कूलों में छात्राओं के लिए फ्री इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग, शिक्षा विभाग का Physics Wallah के साथ करार
बिहार के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग मिलेगी। शिक्षा विभाग ने फिजिक्स वाला के साथ करार किया है जिसके तहत छात्राओं को जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राओं को भी यह सुविधा मिलेगी। कक्षा आठ के छात्रों को राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के 232 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को सितंबर से इंजीनियरिंग और मेडिकल की निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी। यह तैयारी आधार से लेकर उन्नत स्तर तक होगी।
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राओं को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने के लिए जेईई और नीट की भी तैयारी कराई जाएगी।
संबंधित विद्यालयों में यह व्यवस्था पहली बार की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने कोचिंग संस्थान फिजिक्स वाला के साथ करार किया है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं और सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राओं को आधार से लेकर उन्नत स्तर तक जेईई और नीट की तैयारी कराई जाएगी।
जेईई-नीट की तैयारी आधार से लेकर उन्नत स्तर तक कराई जाएगी, जिसमें इंटरैक्टिव डिजिटल क्लास, अभ्यास परीक्षा, एआई-आधारित शंका समाधान, पीडब्लू-ऐप का निःशुल्क उपयोग और अध्ययन प्रगति की नियमित निगरानी शामिल है।
कक्षा आठ के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी, जिसमें दो वर्षों तक लाइव-रिकॉर्डेड कक्षाएं, उच्च-गुणवत्ता वाली डिजिटल सामग्री, हिंग्लिश माध्यम में तैयारी, अभ्यास और मॉक टेस्ट, शंका समाधान और ग्रामीण व वंचित क्षेत्रों के विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अंग्रेजी भाषा शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, पढ़ने में प्रवाह, समझ, मौखिक संचार और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए डिजिटल और प्रिंट संसाधन, शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल और मूल्यांकन उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।