Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अनुभूति के खातों में मिले 1.48 करोड़, पत्नी के नाम पर शेल कंपनी; लखनऊ में आर्ट स्टूडियो

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:12 PM (IST)

    सिवान के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव और उनकी पत्नी नलिनी प्रकाश आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिर गए हैं। उनके 21 पासबुक से 1.48 करोड़ रुपये मिले हैं। लखनऊ पटना और सिवान के आवासों से छापेमारी में 6.66 लाख रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा महंगी गाड़ियां और जमीन के कागजात भी मिले हैं। अनुभूति पर शेल कंपनियां बनाकर धन अर्जित करने का आरोप है।

    Hero Image
    अनुभूति के खातों में मिले 1.48 करोड़, पत्नी के नाम पर शेल कंपनी

    राज्य ब्यूरो, पटना। आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे सिवान के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव और उनकी पत्नी नलिनी प्रकाश के 21 पासबुक में एक करोड़ 48 लाख 46 हजार रुपये जमा पाए गए हैं। वहीं लखनऊ, पटना और सिवान के आवास से छापेमारी में करीब छह लाख 66 हजार रुपये नकद मिला है। इसके अलावा महंगी गाड़ी, फ्लैट जमीन आदि के दस्तावेज भी मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर बुधवार को देर रात तक छापेमारी की थी जिसका ब्योरा गुरुवार को दिया गया है।

    ईओयू के अनुसार, अनुभूति ने अपनी पत्नी के साथ आपराधिक षड्यंत्र के तहत लखनऊ के गोमतीनगर स्थित मकान संख्या 156 एडेल्को ग्रीन्स के पते पर कई शेल (छद्म) कंपनियां बनाई हुई थीं। इनमें संस्कार इंटरप्राइजेज और बुएयांस सलूशन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन कंपनी के बैंक खातों में अवैध रूप से अर्जित राशि को विभिन्न माध्यमों से जमा कराया गया।

    इसके बाद इस राशि को चेन ट्रांसफर के माध्यम से अपने और पत्नी के खाते में वापस ले लिया गया। अनुभूति के पूर्वी चंपारण एवं सहरसा में पदस्थापन काल के दौरान भी संस्कार इंटरप्राइजेज में काफी बड़ी मात्रा में नकद राशि जमा की गई और फिर इसका स्थानांतरण पत्नी नलिनी प्रकाश के बैंक खातों में कर लिया गया।

    आवास की साज-सज्जा पर किया काफी खर्च:

    अनुभूति बिहार नगर विकास सेवा में वर्ष 2013 से नियुक्त पदाधिकारी हैं। ईओयू की तलाशी के दौरान लखनऊ के आवास से एक लाख 92 हजार नकद एवं 400 ग्राम ज्वेलरी, सिवान आवास से एक लाख 25 हजार नकद और पटना के आवास से तीन लाख 49 हजार 500 रुपये नकद बरामद किया गया है। इसके अलावा अनुभूति के सिवान, पटना और लखनऊ की साज-सज्जा पर काफी खर्च भी पाया गया है, जिसकी इन्वेंट्री तैयार की गई है।

    लखनऊ के गोमतीनगर में पत्नी के नाम पर आर्ट स्टूडियो:

    ईओयू की जांच में जानकारी मिली है कि अनुभूति के लखनऊ के गोमतीनगर आवास परिसर में ही अनुभूति श्रीवास्तव की पत्नी के नाम पर नलिनी क्रिएशन नाम से एक आर्ट स्टूडियो भी है। लखनऊ के आवास से 2024-25 में खरीदी गई फाच्र्यूनर एवं इनोवा जैसी महंगी गाडि़यां भी मिली है।

    इसके अलावा जमीन, फ्लैट और खर्चे से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन दस्तावेजों में चल एवं अचल संपत्ति का ब्योरा है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है।