Bihar News: चेक पोस्ट पर लापरवाही और अवैध वसूली, मद्य निषेध विभाग ने तीन अधिकारियों को किया निलंबित
पटना में मद्य निषेध विभाग ने चेकपोस्ट पर लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप में तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है। नवादा के अरुण कुमार यादव पर रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ने का आरोप है जबकि गोविंदपुर के नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बलथरी चेकपोस्ट के चौधरी सूर्य भूषण पर छापेमारी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है जिसके चलते एक होमगार्ड की मृत्यु हो गई।

राज्य ब्यूरो, पटना। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच में लापरवाही बरतने और अवैध वसूली के आरोप में तीन मद्य निषेध पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है।
इनमें गोविंदपुर के सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, नवादा के सहायक सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार यादव और गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट के इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण शामिल हैं। उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से इसका आदेश जारी कर दिया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, नवादा में तैनात अरुण कुमार यादव पर शराब के साथ पकड़े गए आरोपी से जबरन अवैध पैसा लेकर उसे छोड़ने का आरोप है।
वहीं, गोविंदपुर चेकपोस्ट पर तैनात नीतीश कुमार के खिलाफ भी आरोपी से जबरन अवैध पैसा वसूलने, उसे छोड़ने और विभागीय वाहन का अनुचित उपयोग करने संबंधी गंभीर शिकायतें मिली हैं। इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा छापेमारी के नियमों का पालन नहीं करने की शिकायत पर बलथरी चेकपोस्ट प्रभारी चौधरी सूर्य भूषण के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि सूर्य भूषण ने चेकपोस्ट से 10-12 किलोमीटर दूर छापेमारी की, जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को नहीं दी गई। उनके आवेगपूर्ण निर्णय और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही के परिणामस्वरूप 16 अगस्त को एक होमगार्ड की मृत्यु हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।