Bihar News: विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ीं, EOU फिर जारी करेगा नोटिस
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पूर्व मंत्री बीमा भारती को विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुईं। ईओयू उन्हें फिर से नोटिस जारी करेगी अन्यथा अदालत से वारंट का अनुरोध करेगी। इस मामले में मुख्य आरोपी से पहले ही पूछताछ हो चुकी है।

राज्य ब्यूरो, पटना। पिछले साल फरवरी में नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान सत्तारूढ़ दल के विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सोमवार को पूर्व मंत्री बीमा भारती को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।
सोमवार को पूरे दिन बीमा भारती का इंतजार किया गया, लेकिन वह पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो सकीं। ईओयू को विधायकों को महागठबंधन का समर्थन करने के लिए धमकाने और प्रलोभन देने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में उनका बयान दर्ज करना था।
ईओयू के अधिकारियों के अनुसार, बीमा भारती को एक बार फिर नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अगर वह अगली बार भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होती हैं, तो जांच एजेंसी अदालत से उनके खिलाफ वारंट जारी करने का अनुरोध करेगी। इस मामले में ईओयू ने मामले के मुख्य आरोपी वैशाली के ई सुनील से एक दौर की पूछताछ की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।